नेशनल कॉलेज में आयुर्वेद दिवस एवं धन्वंतरि पूजन कार्यक्रम आयोजित

नेशनल कॉलेज में आयुर्वेद दिवस एवं धन्वंतरि पूजन कार्यक्रम आयोजित

हिसार, गिरीश सैनी। बरवाला स्थित नेशनल कॉलेज ऑफ आयुर्वेद एवं अस्पताल में 9वें आयुर्वेद दिवस एवं धन्वंतरि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज निदेशक कृष्ण दूहन एवं चेयरमैन सुनीता कुंडू ने दीप प्रज्वलित कर किया।

 

प्राचार्य डॉ. त्रिभुवन पारीक ने बताया कि एनसीआईएसएम व केंद्र सरकार के निर्देशानुसार इस वर्ष भी धन्वंतरि जयंती के मौके पर आयुर्वेद दिवस मनाया गया। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा की सबसे प्राचीन पद्धति है, जिसे आज वैश्विक स्तर पर स्वीकार किया जा रहा है। विद्यार्थियों ने आकर्षक रंगोली बनाई एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सभी प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान डॉ. ज्योति, डॉ. प्रीती, डॉ. सुनील, डॉ. मनोज व डॉ. ज्योति सिहाग सहित अन्य प्राध्यापक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।