हिंदू कॉलेज में बेसिक फर्स्ट एड एंड बेसिक डिजास्टर मैनेजमेंट ट्रेनिंग आयोजित

हिंदू कॉलेज में बेसिक फर्स्ट एड एंड बेसिक डिजास्टर मैनेजमेंट ट्रेनिंग आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। लाल नाथ हिंदू कॉलेज के वाईआरसी एवं एनसीसी इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय बेसिक फर्स्ट एड एंड बेसिक डिजास्टर मैनेजमेंट ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ रश्मि छाबड़ा ने की।

बतौर मुख्य वक्ता, करमवीर सिंह ने इस कार्यशाला में वालंटियर्स को सीपीआर के विषय में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सभी वॉलिंटियर्स को प्राकृतिक तथा मानवीय आपदाओं के प्रति जागरूक करते हुए उनसे बचाव के तरीकों के बारे में भी बताया। वाईआरसी कोऑर्डिनेटर व कार्यक्रम संयोजक डॉ शालू जुनेजा ने मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हर विद्यार्थी को फर्स्ट एड का जानकारी होनी चाहिए, क्योंकि किसी भी दुर्घटना के समय प्राथमिक चिकित्सा ही सबसे महत्वपूर्ण होती है। मंच संचालन वालंटियर हिमानी ने किया। इस मौके पर सभी वाईआरसी तथा एनसीसी वॉलिंटियर्स मौजूद रहे।