सुरक्षा एवं गैर-शिक्षण कर्मियों के लिए बुनियादी प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

सुरक्षा एवं गैर-शिक्षण कर्मियों के लिए बुनियादी प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू की यूथ रेड क्रॉस समिति द्वारा विवि के सुरक्षा कर्मियों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए दो दिवसीय बुनियादी प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया।

वाईआरसी प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो. अंजू धीमान ने बताया कि प्रारंभ में आयोजित व्याख्यान सत्र में प्रतिभागियों को आपात स्थिति के दौरान प्रभावी ढंग से प्राथमिक उपचार देने बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। डीन, आर एंड डी प्रो. हरीश दूरेजा ने बतौर मुख्यातिथि इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने प्राथमिक उपचार को जीवनदायिनी बताते हुए प्रतिभागियों से प्राथमिक उपचार कौशल में दक्षता हासिल करने की बात कही।

प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण अधिकारी डी.एस. सैनी तथा एमसी धीमान ने बतौर रिसोर्स पर्सन कार्यक्रम में शिरकत की और ब्रॉड व नैरो बैंडेज और रिब नोट्स आदि सहित विभिन्न प्रकार की पट्टियों के लिए वाईआरसी स्कार्फ के उपयोग बारे व्यावहारिक जानकारी दी। उन्होंने प्रतिभागियों को 2-हैंड सीट, 3-हैंड सीट और 4-हैंड सीट जैसी तकनीकों का उपयोग कर घायल या बेहोश व्यक्तियों की सहायता करने का प्रशिक्षण भी दिया।उन्होंने होश में और बेहोश रोगियों का इलाज करने, फ्रैक्चर और गंभीर रक्त हानि के मामलों में प्राथमिक उपचार देने, घावों का इलाज करने और सीपीआर और रिकवरी पोजीशन के साथ हृदय संबंधी आपात स्थितियों का जवाब देने के बारे में विस्तृत निर्देश भी दिए।

वाईआरसी प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो. अंजू धीमान ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का समन्वयन वाईआरसी काउंसलर डॉ. कविता ने किया। मंच संचालन फार्मेसी विभाग की शोधार्थी अमन ने किया। इस कार्यक्रम में लगभग 90 सुरक्षा कर्मियों और गैर शिक्षण कर्मियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।