विद्यार्थियों को दिया प्रभावी साक्षात्कार का मूल मंत्र
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी में कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल (सीसीपीसी) के तत्वावधान में मॉक इंटरव्यू सत्र का आयोजन किया गया।
सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि महिंद्रा प्राइड क्लासरूम (नंदी फाउंडेशन) के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। महिंद्रा प्राइड क्लासरूम के सुदीप घोष ने बतौर की-नोट स्पीकर इस कार्यक्रम में शिरकत की और विद्यार्थियों को प्रभावी साक्षात्कार का मूल मंत्र दिया। उन्होंने साक्षात्कार के दौरान ध्यान रखे जाने वाली बातों का व्यावहारिक ज्ञान साझा करते हुए साक्षात्कार कौशल बारे महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न इंडस्ट्रीज में रोजगार के लिए जरूरी कौशल बारे विद्यार्थियों को बताया। उन्होंने साक्षात्कार के विभिन्न प्रकारों बारे जानकारी दी और मॉक साक्षात्कार का संचालन किया। इस दौरान सीबीटी निदेशक प्रो. विकास हुड्डा, सीसीपीसी उप निदेशक डॉ. सविता राठी, सीबीटी के प्राध्यापक डॉ. दर्शना चौधरी, डॉ. एनपी सिंह, डॉ. समुंद्र समेत शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।