बवानीखेड़ा के विधायक बिशंबर वाल्मीकि 27 व 28 अक्टूबर को कलानौर विधानसभा के विभिन्न गांवों में करेंगे जनसंवाद
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि बवानीखेड़ा हलका के विधायक बिशंबर वाल्मीकि 27 व 28 अक्टूबर को कलानौर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों से संवाद करेंगे।
उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि विधायक बिशंबर वाल्मीकि 27 अक्टूबर को कलानौर विधानसभा क्षेत्र के गांव खेरड़ी स्थित देवीलाल सामुदायिक केन्द्र में सुबह 10:30 बजे, गांव कटेसरा स्थित मेन चौपाल/डाकघर में 11:30 बजे, गांव लाहली स्थित वाल्मीकि चौपाल में दोपहर बाद 12:30 बजे, गांव माडौदी रागडान स्थित अम्बेडकर लाइब्रेरी हॉल में दोपहर बाद 3 बजे व गांव रिटौली स्थित बीच वाली चौपाल में सायं-4 बजे जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों से संवाद करेंगे।
उन्होंने बताया कि विधायक बिशंबर वाल्मीकि 28 अक्टूबर को गांव बनियानी स्थित ग्राम सचिवालय में सुबह 10बजे, गांव पटवापुर स्थित बीसी चौपाल में सुबह 11:30बजे, गांव गढी बल्लब स्थित सामुदायिक केन्द्र में दोपहर बाद 12:30 बजे, गांव मसूदपुर स्थित पराशुराम चौपाल में दोपहर बाद 3 बजे तथा गांव निगाना में पटेल चौक स्थित बीसी चौपाल में सायं-4 बजे जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों से संवाद करेंगे।