रोहतक सेवा के दौरान की खूबसूरत यादें जीवन भर रहेगी साथ: गुरुग्राम उपायुक्त अजय कुमार
कहा, रोहतक मीडिया ने निभाई सकारात्मक भूमिका।
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक के निवर्तमान तथा गुरुग्राम के मौजूदा उपायुक्त अजय कुमार ने कहा है कि वे रोहतक से खूबसूरत यादें अपने साथ लेकर जा रहे हैं। उपायुक्त स्थानीय सिंचाई विश्रामगृह में हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बड़ी बेबाकी के साथ अपने कार्यक्रम में विभिन्न विषयों के पहलुओं को छुआ और अपने निजी विचार साझा किए।
उन्होंने कहा कि बतौर उपायुक्त उन्होंने रोहतक में लगभग पौने दो वर्ष तक काम किया और इस दौरान मीडिया की पूर्ण रूप से सकारात्मक भूमिका रही। अजय कुमार ने कहा कि उपायुक्त का पद एक ऐसा पद है जिस पर काम करते हुए अधिकारी समाज के सभी हितधारकों के संपर्क में रहते हुए आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि ग्रामीण पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों को प्रशासनिक सेवा में आने के लिए गाइडेंस की जरूरत होती है।
अजय कुमार ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए अपनी पृष्ठभूमि पर भी प्रकाश डाला और बताया कि उन्होंने किस प्रकार से इंजीनियरिंग की और बाद में एमबीए की उपाधि प्राप्त करने के उपरांत जॉब करते-करते यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी की। उन्होंने कहा कि पारिवारिक दृष्टिकोण से रोहतक को हमेशा याद रखेंगे, क्योंकि उनके दोनों बच्चों का जन्म रोहतक में ही हुआ है। अजय कुमार ने कहा कि चुनाव निश्चित रूप से एक चुनौती होती है, लेकिन टीम नेतृत्व की भावना से काम करते हुए दोनों चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न करवाया गया।
कार्यक्रम में पहुंचने पर हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन कथरिया तथा जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उपायुक्त अजय कुमार का स्वागत किया। यूनियन के कोषाध्यक्ष लोकेश जैन ने यूनियन द्वारा मीडिया कर्मियों के कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। यूनियन की ओर से उपायुक्त अजय कुमार को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।