सौन्दर्य और स्वास्थ्य कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। जिला के गांव घुसकानी स्थित पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत कक्षा 11वीं की विज्ञान और कला संकाय की 41 छात्राओं को प्रसाधन प्रशिक्षित ज्योति जोशी द्वारा 29 फरवरी से 09 मार्च तक दस दिवसीय ‘सौन्दर्य और स्वास्थ्य’ कौशल कोर्स करवाया गया। प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं ने कौशल कोर्स से संबंधित सामान्य जानकारी को उत्साहपूर्वक अर्जित किया।
प्राचार्य राजेश कुमार ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आज का समय कौशल को बढ़ावा देने का समय है। पढ़ाई के साथ-साथ किसी भी एक कौशल को सीखना छात्राओं के लिए जरूरी है।