दोआबा कालेज के बी.ए बीएड के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
प्रिं. डा. नरेश कुमार धीमान ने विभागध्यक्ष डा. अविनाश बावा प्राध्यापकों, मेधावी विद्यार्थियों, और उनके अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी
जालन्धर: प्रिं. डा. नरेश कुमार धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि कालेज के बी.ए बीएड समेस्टर-3 के विद्यार्थीओं ने जीएनडीयू की परिक्षाओं में बढिय़ा प्रदर्शन करते हुए अपने शिक्षण संस्थान का नाम रोशन किया। बी.ए बीएड समेस्टर-3 की छात्रा अलीशा ने 550 में से 402 अंक प्राप्त कर जीएनडीयू में दूसरा, रवनीत कौर ने 368 अंक लेकर पाँचवा, भाव्या ने 364 अंक लेकर छठा, हरिन्द्र कौर ने 353 अंक लेकर सातवाँ तथा सिमरनजीत कौर ने 339 अंक प्राप्त कर आठवां स्थान प्राप्त किया।
प्रिं. डा. नरेश कुमार धीमान ने विभागध्यक्ष डा. अविनाश बावा प्राध्यापकों, मेधावी विद्यार्थियों, और उनके अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी।