सर्वोत्तम माता पुरस्कार समारोह आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, रोहतक ग्रामीण के कार्यालय में ब्लाक स्तरीय सर्वोत्तम माता पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी योगेंद्रा सांगवान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी किलोई डॉ. गुरु दत्त शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
सर्कल स्तर पर चुनी गई 30 सर्वोत्तम माताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। सभी माताओं की लिखित परीक्षा के साथ-साथ साक्षात्कार के आधार पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेता का चयन किया गया। इसमें खिडवाली की मनीषा प्रथम, चमारिया की मोनिका दूसरे तथा बहु अकबरपुर की कविता तीसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर योगेंद्रा सांगवान ने पोषण माह के बारे जानकारी दी और पोषण की शपथ दिलाई। डॉ. गुरु दत्त शर्मा ने इंद्रधनुष कार्यक्रम के बारे में बताया। एनीमिया चेकअप कैंप में सभी आंगनवाड़ी वर्कर और महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान ब्लाक की सभी सुपरवाईजर अनीता, मंजू यादव, सरोज, रेखा, अनुराधा, नैन्सी, दीपिका तथा आंगनवाड़ी वर्करों का पूरा योगदान रहा।