भगवान महावीर सेवा संस्थान द्वारा समाज सेवा का सराहनीय कार्य
संस्था ने 1 महीने में समाज के दान वीरों के सहयोग से 4000 के करीब गर्म कपड़े दिए
लुधियाना: भगवान महावीर सेवा संस्थान की ओर से भीषण सर्दी से बचने के लिए समाजसेवियों एवं प्रसिद्ध उद्योगपति एवं दानवीर परिवारों के सहयोग से लुधियाना के भिन्न-भिन्न इलाकों में जैसे सरकारी स्कूल, झुग्गी झोपड़ियों के क्षेत्र, आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों को राहत सामग्री जैसे गरम रजाइया, कंबल ,लोई, मफलर, स्वेटर, स्वेटशर्ट ,गरम जुराब, दस्ताने, गरम बनियान, गरम सेलेक्स व अन्य जरूरत का सामान (तकरीबन 4000 पीस) पिछले 1 महीने में दिए जा चुके हैं।
इसी सेवा की लड़ी के अंतर्गत शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति घराना जैन सतीश होजरी परिवार से सुरेश- रजनी, विनय -जेती, महक, हरियाली, की ओर से सरकारी प्राइमरी स्कूल भामिआं कला ब्लॉक मांगट में हेड टीचर सुखविंदर कौर ,मोना सैनी, दलजीत कौर, वंदना शर्मा, मनदीप कौर, कविता, हरप्रीत कौर ,जगमोहन कौर, सुनील गुप्ता आदि की उपस्थिति में 300 बच्चों को गरम पजामीया एवं गर्म टोपियां वितरित की गयीं।
जोधा गांव के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल मैडम मनजीत संधू, समाजसेवी प्रदीप जैन, समाजसेवी हरनेक सिंह, एवं समस्त स्कूल स्टाफ की उपस्थिति में 350 बच्चों को गर्म टोपियां आदि भेंट की गई।
इन सभी सेवा कार्यों के संयोजक भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया संस्थान की ओर से चलाए जा रहे सेवा के कार्य जैसे पोलियो ग्रस्त मरीजों के फ्री ऑपरेशन, दिव्यांगों को बनावटी अंग, ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, कानों की ऊंचा सुनने वाली मशीन, मोतियाबिंद आंखों के फ्री ऑपरेशन आदि के साथ-साथ शहर के भिन्न-भिन्न इलाकों में 4 एलोपैथी डिस्पेंसरीया भी चलाई जा रही हैं। इन सभी सेवा कार्यों में इस परिवार का मुख्य सहयोग है।