सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन पार्टी ने किया गांव भगवतीपुर, सांघी, निंदाना आदि में सरकार की नीतियों का प्रचारः डीआईपीआरओ संजीव कुमार सैनी

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन पार्टी ने किया गांव भगवतीपुर, सांघी, निंदाना आदि में सरकार की नीतियों का प्रचारः डीआईपीआरओ संजीव कुमार सैनी

रोहतक, गिरीश सैनी। सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा की ओर से चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत विभागीय व सूचीबद्ध भजन पार्टी ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर ग्रामीणों को भजन व गीतों के माध्यम से लोक गायन शैली में सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी देते हुए जागरूक कर रही हैं। इसी कड़ी में विभागीय व सूचीबद्ध भजन पार्टी ने सोमवार को गांव भगवतीपुर, सांघी दुदान, बसाना, निंदाना खास, फरमाणा बादशाहपुर व मोरखेड़ी में सरकार की नीतियों का प्रचार करते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया।

डीआईपीआरओ संजीव कुमार सैनी ने बताया कि गत एक जुलाई से शुरू हुए इस प्रचार अभियान के तहत जिला के सभी गांवों व शहरी क्षेत्रों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए दी जा रही है। इसके अलावा ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करने और नशे से दूर रहने का आह्वान भी किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा हरियाणा सरकार का चार वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है, जो 31 अगस्त तक जारी रहेगा।