समाचार विश्लेषण/भारत जोड़ो यात्रा और बयानबाजी 

समाचार विश्लेषण/भारत जोड़ो यात्रा और बयानबाजी 
कमलेश भारतीय।

-*कमलेश भारतीय 
भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से अब उत्तर भारत की ओर कदम बढ़ा रही है और शीघ्र ही म्हारे हरियाणा में प्रवेश करने वाली है । इस यात्रा के दौरान अभी तक राहुल गांधी को बहुत लोगों के बीच सहने पड़े हैं । महंगी टी शर्ट से लेकर बढ़ती हुई दाढ़ी तक और फिल्म अभिनेत्री से लेकर विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि न करने तक ! कितने ही बोल सहे ! यह भी सहा कि सत्ता से बेदखल लोग पदयात्रा पर हैं ! 
अब यह यात्रा हरियाणा में प्रवेश करने जा रही है और शुक्र मनाओ कि प्रदेश कांग्रेस नेताओं को एकता का पाठ याद आ गया और वे इसकी तैयारियों में दिल्ली की बैठक में एकसाथ दिखे, एकजुट दिखे ! हैरानी हुई इनको एकसाथ देखकर । यह तो पुरानी कहानी हो चुकी थी लेकिन भारत यात्रा ने सचमुच एकजुट कर दिया ! 
अभी नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह ने भी आग्रह कर विधानसभा सत्र की तिथि में बदलाव करवाया है , इस सद्भावना के व्यवहार के लिए सरकार बधाई की पात्र है । इसी बीच दीपेंद्र हुड्डा ने जजपा पर चोट करते कहा कि जजपा ने वोट तो भाजपा के विरोध का लिया और जनता से धोखा कल सरकार भाजपा के साथ ही बना ली ! भाजपा से गठबंधन लोगों के साथ विश्वासघात के समान है । जो लोग भाजपा को यमुना पार भेजने की बात अपनी रैलियों में करते थे , उन्होंने उसी भाजपा के साथ गठबंधन करने में देर नहीं लगाई । किसानों की बात करते करते किसानों पर लाठीचार्ज करवाने लगे ! भाजपा जजपा सरकार मे प्रदेश की जनता विकास को तरस कर रह गयी है । पंचायत चुनाव में भाजपा जजपा के लचर प्रदर्शन की बात भी की ।
इसके जवाब में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भारत जोड़ने की बजाय पार्टी संभालें कांग्रेसी ! मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी पंचायत चुनाव के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं और जिला परिषदों में अपने चेयरमैन बनाने का दावा कर रहे हैं !  दुष्यंत कह रहे हैं कि पेंशन बढाने के लिये संघर्ष करना पड़ा तो करूंगा ! 
वैसे अपने नारे लगवाना कि मुख्यमंत्री आया , मुख्यमंत्री आया क्या गठबंधन की मजबूती का सबूत है ? एकजुटता की जरूरत भाजपा जजपा गठबंधन को भी है ! 
-*पूर्व उपाध्यक्ष, हरियाणा ग्रंथ अकादमी ।