कविता पाठ में भावना, पोस्टर मेकिंग में मोनिका तथा रंगोली में आरती ने जीती बाजी

कविता पाठ में भावना, पोस्टर मेकिंग में मोनिका तथा रंगोली में आरती ने जीती बाजी

खानपुर कलां, गिरीश सैनी। बीपीएस महिला बहुतकनीकी संस्थान में प्राचार्या किरण जिंदल की अध्यक्षता में दो दिवसीय टैलेंट शो का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के पहले दिन विद्यार्थियों ने सोलो और ग्रुप डांस, पोस्टर मेकिंग, कविता पाठ और रंगोली प्रतियोगिता आदि स्पर्धाओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम संयोजक रणबीर राठी ने बताया कि कविता पाठ में भावना ने प्रथम, कुमकुम व प्रियंका ने दूसरा तथा अन्नू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग में मोनिका प्रथम, शिवानी दूसरे तथा वंशिका तीसरे स्थान पर रही। रंगोली प्रतियोगिता में आरती ने प्रथम, अंजलि ने दूसरा तथा शिवानी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।