15वें गणेशोत्सव के लिए किया भूमि पूजन।

19 से 28 सितंबर तक दुर्गा भवन मंदिर में सजेगा भव्य पंडाल।

15वें गणेशोत्सव के लिए किया भूमि पूजन।

रोहतक, गिरीश सैनी। 78 संघ परिवार एवं दुर्गा भवन मंदिर के सहयोग से 19 सितंबर से सनातन धर्म दुर्गा भवन मंदिर में आयोजित 10 दिवसीय 15वें गणेश उत्सव के लिए रविवार को भूमि पूजन किया गया। 78 संघ परिवार के सदस्यों ने बताया कि गणेश उत्सव भव्य तरीके से मनाया जाएगा। 

रोजाना विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें 19 सितंबर को कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा के साथ मूर्ति स्थापना होगी और प्रेम संकीर्तन मंडल की ओर से सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। 20 सितंबर को अनिल सुनील तिलकधारी द्वारा झांकियां प्रस्तुत की जाएगी। 21 सितंबर को राधिका ठाकुर व अंकित मित्तल भजन संध्या में बाबा का गुणगान करेंगे। 22 सितंबर को गणपति जन्मोत्सव मनाया जाएगा, जिसमें बाल भोग प्रतियोगिता, रंगोली व ड्राइंग प्रतियोगिता होगी। साथ ही मनजीत तिलकधारी आर्ट ग्रुप की तरफ से महाबली हनुमान की भव्य झांकी निकाली जाएगी। 23 सितंबर को राधा अष्टमी के अवसर पर भंडारा लगाया जाएगा और मेहंदी प्रतियोगिता, राखी उत्सव व झूला महोत्सव मनाया जाएगा।

इसके साथ ही प्रेम संकीर्तन मंडल द्वारा कीर्तन व रासलीला होगी। 24 सितंबर को रक्तदान शिविर व बाल नृत्य प्रतियोगिता होगी। सायंकाल भजन संध्या का आयोजन होगा। 25 सितंबर को शुभम बजरंगी आर्ट ग्रुप द्वारा भव्य झांकी प्रस्तुत की जाएगी। 26 सितंबर को खाटू श्याम का दरबार सजाया जाएगा। भजन संध्या में रेशमी शर्मा भजनों से भक्तों को निहाल करेंगी। 27 सितंबर को हवन व भंडारा होगा।इसके साथ ही गणेश विवाह व फूल बंगला सजाया जाएगा। गणेश उत्सव के अंतिम दिन भव्य शोभा यात्रा 28 सितंबर को निकल जाएगी। शोभायात्रा के साथ ही गणेश विसर्जन किया जाएगा। भूमि पूजन कार्यक्रम में 78 संघ परिवार व सनातन धर्म दुर्गा भवन मंदिर ट्रस्ट के सभी सदस्य मौजूद रहे।