भाषण प्रतियोगिता में भूमिका, कविता पाठ में अनुष्का, निबंध लेखन में अनू और ऑन द स्पॉट पेंटिंग में रोशनी ने बाज़ी मारी
सांपला, गिरीश सैनी। राजकीय महाविद्यालय सांपला में बुधवार को रोहतक डिविजन स्तर पर लीगल लिटरेसी के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें रोहतक, चरखी दादरी, झज्जर और सोनीपत जिले के विजेता खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ परम भूषण आर्य ने किया। इस प्रतियोगिता के विजेता 30 जुलाई को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। लीगल लिटरेसी सेल कोआर्डिनेटर डॉ रोशन लाल रोहिल्ला ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। मंच संचालन डॉ. दीपक लठवाल ने किया। डॉ.अंकिता ने आभार व्यक्त किया।
भाषण प्रतियोगिता में भूमिका प्रथम, निकिता द्वितीय व मनदीप तीसरे स्थान पर रही। कविता पाठ में अनुष्का प्रथम, राखी द्वितीय व अनामिका तीसरे स्थान पर रही। निबंध लेखन में अनू प्रथम, मुस्कान द्वितीय व जगवंती तीसरे स्थान पर रही। ऑन द स्पॉट पेंटिंग में रोशनी प्रथम, दीपांशी द्वितीय व विशाल तीसरे स्थान पर रहे। स्लोगन लेखन में पूजा प्रथम, नेहा द्वितीय व सुमित तीसरे स्थान पर रहे। क्विज में नेकीराम कॉलेज की टीम प्रथम, राजकीय महाविद्यालय सांपला की टीम दूसरे और राजकीय महिला महाविद्यालय मुरथल की टीम तीसरे स्थान पर रही। डॉक्यूमेंट्री में प्राची प्रथम, मोंटी दूसरे व समीक्षा तीसरे स्थान पर रही। पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन में प्राची प्रथम, रिया दूसरे व साक्षी तीसरे स्थान पर रही। स्किट में नेकीराम कॉलेज की टीम प्रथम व राजकीय महिला महाविद्यालय गोहाना की टीम दूसरे स्थान पर रही। (24/07/2024)