दोआबा कॉलेज में बॉयोटेक बूट कैम्प आयोजित
जालन्धर 23 अगस्त, 2021: दोआबा कॉलेज के बॉयोटेकनॉलजी विभाग द्वारा डीबीटी स्टार स्टेटस कॉलेज के तहत 10+2 साईंस के विद्याथियों के लिए इंटरएक्टिव ऑनलाइन तीन दिवसीय बॉयोटेक बूट कैम्प का आयोजन किया जिसमें डा. धर्म सिंह- प्रिंसीपल साईंटिस्ट, सीएसआईआर-आईएचबीटी पालमपुर, डा. करमबीर कौर- प्रोजेक्ट साईंटिस्ट, नेशनल एग्रीबॉयोटेकनॉलजी इंस्टिट्यूट, मोहाली, डा. पी.के. सहजपाल- कसंलटेंट, डॉयो बॉयोटेकनॉलजीस, सिंगापुर बतौर कार्यशाला संचालक उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. राजीव खोसला- विभागध्यक्ष, डा. पूनम भगत और 50 प्रतिभागीयों ने किया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि बॉयोटेक बूट कैम्प प्रेक्टिकल लर्निंग मॉडयूलस द्वारा विद्यार्थियों के ई-प्रयोगशाला के तहत विभिन्न प्रैक्टिकलस, एकस्पर्ट टॉक्स, तथा वर्चुअल बॉयोटेक लैबस के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया ताकि उन्हें बॉयोटेकनॉलजी विषय के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
पहले दिन डा. धर्म सिंह ने विद्याथियों को बॉयोटेकनॉलजी के एवोल्यूशन, एप्लीकेशन व स्कोप के बारे में जानकारी दी तथा केले एवं घरेलू उपयोग में लाए जाने वाली वस्तुयों से डीएनए आईसोलेशन के बारे भी प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी।
दूसरे दिन डा. करमबीर कौर ने एवोल्यूशन ऑफ कोरोना वायरस पर बोलते हुए इस वायरस की पैथो फिज़ियोलॉजी के बारे में बलास्ट सॉफ्ट्वेयर द्वारा इसके विभिन्न मयूटेंट वराईटीज़ के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
तीसरे दिन डा. पी.के. सहजपाल ने कोविड-19 वायरस के डिटेक्शन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले आरटीपीसीआर टेस्ट की वर्किंग के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। इसके इलावा विद्यार्थियों को ई-प्रयोगशाला द्वारा एंटीबॉयोटिक सैंस्टीविटी टेस्ट के बारे में भी सिखलाई दी गई।