सांख्यिकी विभाग में पौधारोपण कर मनाया जन्मदिन
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के सांख्यिकी विभाग में शुक्रवार को विद्यार्थियों ने विभागाध्यक्ष प्रो. एस.एस. मलिक का जन्मदिन पौधा लगाकर मनाया।
सांख्यिकी विभागाध्यक्ष प्रो. एस.एस. मलिक ने इस मौके पर विद्यार्थियों की इस सार्थक पहल की सराहना की और पर्यावरण संरक्षण को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि आधुनिकता की दौड़ में बढ़ता पर्यावरण असंतुलन भविष्य की चुनौती है। पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखने में पेड़-पौधों की अहम भूमिका है। इसलिए अधिक से अधिक पौधे लगाना आधुनिक समय की मांग है। प्रो. मलिक ने विभाग के शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों का इस सार्थक पहल के लिए आभार जताया।