भाजपा जिलाध्यक्ष ने सरपंचों के साथ चर्चा की
सीएम के समक्ष रखी जाएगी समस्याएं।
झज्जर, गिरीश सैनी। भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान की अध्यक्षता में सोमवार को बेरी ब्लॉक कार्यालय में विधानसभा बेरी के सरपंचों की बैठक हुई। जिसमें गांवों में चल रहे विकास कार्यो को लेकर चर्चा की गई। भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान ने बताया कि बुधवार को रोहतक लोकसभा की बैठक सीएम मनोहर लाल के साथ चंडीगढ़ में होगी। बैठक में गांवों में शिवधाम योजना के तहत कार्य किए जाने, ई-लाईब्रेरी खोलने, पार्क कम व्यायामशाला खोले जाने, खेतों के रास्तों का निर्माण करवाने, प्रॉपर्टी आईडी, सड़कों की मरम्मत, सीवरेज व्यवस्था की स्थिति, शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति की स्थिति तथा निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि सरंपचों के साथ बैठक कर गांवों में विकास कार्यो और समस्याओं की सूची तैयार की गई है, जिसे सीएम मनोहर लाल के साथ बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार सभी वर्गो के हितों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य करवा रही है। सीएम मनोहर लाल के साथ बैठक में बेरी विधानसभा की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा।
बैठक में निर्भय कादयान, राजनारायण डबास, नरेंद्र कादयान, मनबीर नान्हा नंबरदार, राकेश प्रजापत, दलवीर, सुनील, विनोद नंबरदार, जगपाल सिंह, भरत बाल्मीकि, अजीत सिंह, सतीश मीणा, विनोद कुमार तथा ब्लॉक समिति सदस्य सूरजमल माजरा आदि मौजूद रहे।