भाजपा नेता अनिल सरीन ने कोरोना महामारी को राजनीति का खेल बनाने के लिए कांग्रेस की कटू आलोचना की 

भाजपा नेता अनिल सरीन ने कोरोना महामारी को राजनीति का खेल बनाने के लिए कांग्रेस की कटू आलोचना की 
भाजपा नेता अनिल सरीन।

लुधियाना: भारतीय जनता पार्टी नें आज कांग्रेस को आढ़े हाथों लेते हूए उस द्वारा कोरोना महामारी को राजनीति का खेल बनाने के लिए उसकी कटू आलोचना व निंदा की है । भाजपा की पंजाब इकाई के मुख्य प्रवक्ता अनिल सरीन नें आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह बड़ी घोषणा करते हूए कहते हैं कि लाक्डाऊन बिमारी का समाधान नहीं है , उसकी उलंघना करने वालों पर कठोर कार्र्रवाई होगी । दूसरे दिन उसमें ढील देते हैं और बाद में अपनी पार्टी के सांसदों को संबोधित करते केंद्र से सख्त लाक्डाऊन लगाने की वकालत करते हैं ।  

सरीन नें कहा कि केंद्रीय सरकार नें पंजाब में कोरोना की सम्भावित आंधी से निपटने के लिए के राज्य सरकार को हर प्रकार का सहयोग व सुविधाएं प्रदान कर रहा है । आक्सीजन के मुद्दे पर  प्रशासन आये दिन यह दावे करता है कि राज्य में आक्सीजन की कोई कमी नहीं है । भाजपा नेता नें कहा कि कांग्रेस कोरोना से निपटने में कम और प्रधानमंत्री मोदी को बदनाम करने की नीयत से उनके विरुद्ध  झूठ पर आधारित प्रचार करके उनकी छवि को खराब करने के ज्यादा प्रयास कर रही है । उनके अनुसार कांग्रेस का सारा प्रचार प्रधानमंत्री मोदी को टारगेट करना है ।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने करोना महामारी से निपटने के लिए जनवरी 2021 में देश में 201 करोड़ की लागत से 162 ऑक्सीजन प्लांट लगाने की स्वीकृति दी थी उनमें से तीन प्लाट पंजाब में लगाए जाने थे । इन तीनों ऑक्सीजन प्लांटों  का सारा  खर्चा केंद्र सरकार ने वाहन करना था । भाजपा नेता ने खेद व्यकत करते हूए कहा ,  "दुख की बात है कि पंजाब सरकार उनमें से एक भी प्लांट नहीं लगा पाई । यदि वह प्लांट समय पर स्थापित हो जाते   तो आज हमें ऑक्सीजन की कमी का सामना न करना पड़ता।"  

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार नें पिछली बार पंजाब को 290 वैंटिलेटर दिये थे ताकि उनको पंजाब के सरकारी अस्पतालों में लगाकर कोरोना मरीजों  को बचाने में सहयोग मिल सके ।  पंजाब सरकार नें गर्वनमेंट मैडिकल कालेज एवम् अस्पताल अमृतसर के पास  137 वैंटिलेटर हैं लेकिन वैंटिलेटर चलाने वाला कुशल स्टाफ न होने के कारण आज भी बहां 50 बंद पड़े हूऐ हैं । इसी तर्ज पर गुरदासपुर अस्पताल में 2 , पठानकोट अस्पताल में 18 के 18 , तरनतारन अस्पताल में सभी 3 , रोपड़ सिविल अस्पताल में10 के 10, फिरोजपुर में 7 के 7 , फाजिल्का में सभी 6 , मानसा और मुक्तसर के सरकारी अस्पतालों में भी सभी 8 डिब्बों में बंद मिट्टी फांक रहे हैं । 

सरीन नें कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश पर कभी भी इतना बड़ा और गम्भीर संकट नहीं देखा था । उन्होंने कहा कि उससे एक जुट होकर संघर्ष करने की जगह राजनैतिक दल अपने राजनैतिक स्वार्थों की पूर्ति के लिए घटिया खेल खेल रहे हैं ।  अपनी लापरवाही और कमजोरियों से जनता का ध्यान हटाने के लिए कांग्रेस और उसकी पंजाब सरकार इस मुद्दे पर जनता को गुमराह कर रही है ।