देश, प्रदेश और गांव के विकास के लिए भाजपा जरूरीः पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा

गांव गोरावड़ में सामुदायिक हाल का लोकार्पण किया।

देश, प्रदेश और गांव के विकास के लिए भाजपा जरूरीः पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा

महम, गिरीश सैनी। हरियाणा के सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आमजन की सहूलियत को बढाने और उनके उत्थान की दिशा में निरन्तर बड़े कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश, प्रदेश और गांव के विकास के लिए भाजपा की सरकार बहुत जरूरी है।

रविवार को सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा के साथ गांव गोरावड़ में राशिवाला धाम पहुंचकर सामुदायिक हाल का लोकार्पण किया। मां दुर्गा के प्रथम नवरात्र, सत्संग, भंडारे, आमजन के लिए लगाए गए चिकित्सा शिविर का शुभारंभ करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने विक्रमी सम्वत नववर्ष व नवरात्रि के प्रथम दिन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के चहुंमुखी विकास को रफ्तार देने के लिए 2 लाख 5 हजार 17 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। इस बजट में हर तबके की भलाई, हर वर्ग का उत्थान सुनिश्चित करने की सोच को मजबूत तरीके से रखा गया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सम्मान को बढ़ाने के लिए लाडो लक्ष्मी योजना के माध्यम से 5000 करोड़ रुपए बजट का आबंटन किया गया है।

सहकारिता मंत्री ने कार्यकर्ताओं और आमजन का आह्वान किया कि सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जरूरतमंद तक पहुंचाने व उनको लाभ दिलाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि भाजपा विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता से किए गए सभी वायदों, संकल्पों को गम्भीरता से पूरा करेगी। राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार निरन्तर जनहित में काम कर रही है। इस दौरान महंत सतीश दास, कार्यक्रम संयोजक पूर्व सरपंच राजेश शर्मा, भाजपा जिला फरीदाबाद प्रभारी नरेन्द्र वत्स, ब्राह्मण समाज संयोजक महेश शर्मा, जिला पार्षद सन्दीप, सरपंच मुकेश सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।