कूका समाज (नामधारी समाज) के धर्म-स्थान पर अश्वनी शर्मा ने नतमस्तक हो लिया आशीर्वाद
शहीद सुखदेव थापर की यादगार स्थली को जल्द मेन रोड से जोड़ा जायेगा : अश्वनी शर्मा
लुधियाना: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा अपने लुधियाना दौरे के तहत अपने कहे अनुसार दुसरे दिन की दिनचर्या में लुधियाना में रुके और वहां पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर जहाँ उन्होंने वरिष्ठ नेताओं से आशीर्वाद लिया व वहीँ पार्टी के प्रति काम करने का मार्ग-दर्शन भी लिया I इसके बाद अश्वनी शर्मा अलग-अलग धार्मिक व शहीदी स्थलों पर पहुँच कर नतमस्तक हुए I इस अवसर पर भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री दिनेश, प्रदेश महासचिव प्रवीन बंसल, दयाल सिंह सोढी, प्रदेश उपाध्यक्ष जीवन गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष रेनु थापार, अनील सरीन, जिला अध्यक्ष जतिंदर मित्तल, प्रदेश भाजपा मीडिया सह-प्रभारी जनार्दन शर्मा भी उपस्थित थे I
अश्वनी शर्मा शर्मा ने वरिष्ठ नेताओं से मिल कर लिया आशीर्वाद व मार्ग-दर्शन I
अश्वनी शर्मा सुबह सबसे पहले वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष भाटिया से मिल उनका आशीर्वाद लिया व पंजाब की राजनीति पर विस्तृत चर्चा कर अपने लिए मार्गदर्शन लिया I इसके उपरंत अश्वनी शर्मा पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सतपाल गोसाईं के घर उनसे मिलने पहुंचे I शर्मा ने गोसाईं का हाल-चाल जाना व उनसे मिलकर उनका आशीर्वाद व मार्ग-दर्शन लिया I इसके बाद अश्वनी शर्मा पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष प्रो. राजिंदर भंडारी के घर उनसे मिलने पहुंचे I प्रो. भंडारी ने शर्मा को गले लगा कर घर आने पर अभिनन्दन किया और पंजाब व जिले की राजनीति पर चर्चा की I
कूका समाज (नामधारी समाज) के धर्म-स्थान पर अश्वनी शर्मा ने नतमस्तक हो लिया आशीर्वाद I
अश्वनी शर्मा कूका सप्रंदाय (नामधारी समाज) के विश्व प्रसिद्ध धर्म-स्थान गाँव भैनी में नतमस्तक होने पहुंचे I शर्मा ने इस पवित्र स्थान पर नत्कास्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त किया I सरसल यह धर्म-स्थान कूका सम्प्रदाय के संस्थापक तथा महान समाज-सुधारक बाबा राम सिंह कूका (लुहार) थे और उनका जन्म लुधियाना के गाँव भैनी में हुआ था I वे प्रथम नेता थे जिन्होने कूका विद्रोह के द्वारा असहयोग और ब्रितानी वस्तुओं तथा सेवाओं के बहिष्कार को अंग्रेजों के विरुद्ध एक राजनैतिक हथियार के रूप में प्रयोग किया । सन्त गुरु राम सिंह ने 12 अप्रैल 1857 को श्री भैणी साहिब जिला लुधियाना से सफेद रंग का स्वतन्त्रता का ध्वज फहराकर अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह का शंखनाद किया था । उस समय भारतवासी गुलामी के साथ-साथ सामाजिक कुरीतियों के भी शिकार थे । इन परिस्थितियों में गुरु जी ने लोगों में स्वाभिमान से जीने की चेतना जागृत की और भक्ति व वीर रस पैदा करने, देश प्रेम, आपसी भाईचारा, सहनशीलता व मिल बाँट कर रहने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर विश्व नामधारी संस्था सुरिन्द्र सिंह नामधारी, गुरमुख सिंह, तीर्थ सिंह, बलदेव सिंह सहित नामधारी समाज के कई लोग उपस्थित थे I
शहीद सुखदेव थापर की यादगार स्थली को जल्द मेन रोड से जोड़ा जायेगा : अश्वनी शर्मा
अश्वनी शर्मा इसके उपरंत शहीद सुखदेव थापर के वंशजों से मिलने उनके लुधियाना के नौ घर मुहल्ला में घर पर पहुंचे I सुखदेव थापर देश के महान सपूत लाला लाजपत राय की मौत का बदला ले कर उनके हत्यारे जे.पी. साण्डर्स का वध करने वाले व शहीद भगत सिंह व राजगुरु के साथी, जिसे शहीद सुखदेव सिंह के नाम से जाना जाता है, का असली नाम सुखदेव थापर था, की जन्म-स्थली लुधियाना के नौ घर मुहल्ला में पहुँच कर शहीद के स्मारक पर नतमस्तक हुए I शर्मा ने शहीद सुखदेव थापर को अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित किये । शर्मा ने बताया कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव थापर को अंग्रेजों ने निर्धारित तिथि और समय से पूर्व जेल मैनुअल के नियमों को दरकिनार करते हुए लाहौर सेण्ट्रल जेल में फाँसी पर लटका कर शहीद कर दिया था I इस अवसर पर सुखदेव थापर के वंशज व ट्रस्टी अशोक थापर, ऑल इंडिया शहीद सुखदेव मेमोरियल ट्रस्ट के चेयरमैन उमा दत्त शर्मा, त्रिउपभवन थापर, पवन गर्ग से मुलाकात की I शहीद के परिवारिक सदस्यों ने अश्वनी शर्मा से जन्म-स्थली को मेन सड़क से जोड़ने की मांग की जिस पर अश्वनी शर्मा ने शहीदी स्थल को मेन सड़क से जल्द जोड़ने का आश्वासन दिया I
अश्वनी शर्मा ने नव-नियुक्त मंडल अध्यक्षों से संगठनात्मक बैठक कर दिए दिशा-निर्देश I
अश्वनी शर्मा ने नव-नियुक्त मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक कर उनके क्षेत्रों के बारे में विस्तृत विचार-चर्चा की I शर्मा ने न्य-नियुक्त मंडल अध्यक्षों को अपने-अपने ख्स्टर में संगठन को और मजबूत करने के दिशा-निर्देश देते हुए पार्टी की विचारधारा और मोदी सरकार की नीतियों को जनता तक पहुँचाने के लिए कहा I शर्मा ने कहाकि कार्यकर्ता भाजपा संगठन की रीढ़ की हड्डी है और अगर कार्यकर्ता मजबूत है तो संगठन खुद-ब-खुद मजबूत हो जायेगा I शर्मा ने इस अवसर पर उपस्थित मंडल अध्यक्षों को CAA के समर्थन में अपने-अपने क्षेत्रों से ज्यादा से जयादा मिस्ड कॉल करवाने का आह्वान किया जिस पर सभी ने जयघोष के नारों के साथ प्रदेश अध्यक्ष को अपना समर्थन दिया I इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रोमी मल्होत्रा, जसदेव तिवारी, तीर्थ सिंह तनेजा, भूपिंदर राय, राकेश सोबती, पंकज शर्मा, सुरेश अग्रवाल, केवल गर्ग, क्रान्ति डोगरा, बलबीर सिंह बंटी, गुरप्रीत सिंह राजू, हरविंदर जॉली, हरीश सग्गर, राकेश जग्गी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे I
इस अवसर पर जिला महामंत्री सतपाल सग्गड, जिला उपाध्यक्ष रजनीश धीमान, राजीव कतना, रमेश शर्मा रविन्दर अरोड़ा, अरुणेश मिश्रा, कमल चेतली, सुनील मोदगील, पुष्पिंदर सिंगला, कान्तेंदु शर्मा, मनमीत चावला, संजय गोसाईं, डॉ. सतीश कुमार, पंकज जैन, भाजयुमो जिला अध्यक्ष महेश शर्मा, अजय अरोड़ा, इंद्र अग्रवाल, सुदर्शन देसाई, ओम प्रकाश सतडा, बंटी मगो, विशाल रिंकू, मनोज हैप्पी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे I