प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़े के तौर पर मनाएगी भाजपा
झज्जर, गिरीश सैनी। भाजपा संगठन की जिला बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बतौर मुख्यातिथि हरियाणा के संगठन महामंत्री फणींद्र नाथ शर्मा ने शिरकत की। रोहतक लोकसभा सांसद डॉ अरविंद शर्मा बैठक में विशेष रूप से मौजूद रहे।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74वां जन्मदिन सेवा पखवाड़े के तौर पर मनाने पर चर्चा की गई। भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान ने बताया कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़े की शुरूआत की जाएगी। जो आगामी दो अक्टूबर तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान रक्तदान शिविर व पौधारोपण अभियान चलाए जाएंगे। 24 सितंबर को मन की बात कार्यक्रम भी बूथ स्तर पर सुना जाएगा। वहीं 25 सितंबर को पं. दीन दयाल उपाध्याय की जयंती को बूथ स्तर पर मनाया जाएगा। इसके अलावा लोकल फॉर वोकल मेलों का आयोजन भी किया जाएगा। साथ ही डोर टू डोर जनसंपर्क कर केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दो अक्टूबर को जिले भर में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर जिला प्रभारी महेश चौहान, पूर्व विधायक नरेश कौशिक, जिला परिषद चेयरमैन कप्तान बिरधाना, डॉ राकेश, आनंद सागर, पूर्व मंत्री कांता देवी, नप चेयरमैन जिले सिंह, नप वाईस चेयरमैन प्रवीन गर्ग, अनिल शर्मा, सीमा दुजाना सहित मंडल अध्यक्ष, विभाग, प्रकोष्ठ व प्रकल्पों के प्रमुख तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे।