25 अगस्त को भाजपा का महाजनसंपर्क अभियान, 20 हजार बूथों पर एकसाथ कार्यालय खोलेगी भाजपा
कुलदीप बिश्नोई की अध्यक्षता में रोहतक में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित।
रोहतक, गिरीश सैनी। भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए 25 अगस्त को महाजनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया है। भाजपा एक साथ प्रदेश के लगभग 20 हजार बूथों पर चुनाव कार्यालय खोलेगी और कार्यालय के उद्घाटन के साथ महाजनसंपर्क अभियान की शुरुआत करेगी।
मंगलवार को रोहतक में भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक कुलदीप बिश्नोई की अध्यक्षता और प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया की मौजूदगी में हुई समिति की पहली बैठक में आगामी व्यवस्थाओं और योजनाओं को लेकर चर्चा हुई। बैठक में बिश्नोई और डा. पूनिया ने प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों से चुनाव में अच्छे मार्जिन से जीतने पर खुलकर बातचीत की और सुझाव मांगे। इसके बाद हुई एक अन्य बैठक में प्रदेश संयोजक कुलदीप बिश्नोई, भाजपा प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया के अलावा सह संयोजक राज्यसभा सांसद कृष्ण पंवार व सह संयोजक एडवोकेट वेदपाल, प्रदेश संगठन महामंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री डॉ अर्चना गुप्ता और पूर्व मंत्री विपुल गोयल भी मौजूद रहे।
महाजनसंपर्क अभियान के दौरान प्रदेश के वरिष्ठ नेता, मंत्री, विधायक बूथों पर रहेंगे और लोगों से संपर्क करेंगे। पार्टी के कार्यकर्ता और नेता हर घर पहुंचकर मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील भी करेंगे।
हरियाणा के राजनीतिक इतिहास में यह पहली बार होगा जब कोई पार्टी एक साथ 20 हजार बूथों पर अपने कार्यालय खोलेगी। इस दिन सुबह से लेकर शाम तक जनसंपर्क कर हर घर पहुंचकर हरियाणा सरकार की कल्याणकारी नीतियों और कार्यों को बताया जाएगा तथा भाजपा के समर्थन में वोट करने की अपील की जाएगी।
इस अभियान में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, सभी मंत्री, सांसद, विधायक, प्रदेश अध्यक्ष पं. मोहनलाल बडौली, प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया, संगठन मंत्री फणींद्र नाथ शर्मा सहित तमाम वरिष्ठ नेता बूथों पर संपर्क करेंगे। भाजपा नेता घर घर पहुंचकर अपने कल्याणकारी कार्य गिनवाने के साथ ही कांग्रेस सरकार के राज में व्याप्त भय, भ्रष्टाचार की याद भी जनता को दिलायेंगे।
बैठक के बाद सह संयोजक व राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है और आज की बैठक में लगभग 30 विभाग बनाकर उनको चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है। व्यवस्थाओं को लेकर सभी विभागों की अलग-अलग ड्यूटियां लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा किए गए जनकल्याणकारी कार्यों में हर वर्ग के लोग खुश हैं। हर समाज के व्यक्ति सीएम आवास पर जाकर मुख्यमंत्री नायब सैनी को अपना समर्थन दे रहे हैं। सिख समुदाय के हजारों सम्मानित लोगों ने भी सीएम सैनी को अपना समर्थन दिया है। हरियाणा के हर वर्ग के लोगों में सीएम सैनी के प्रति आस्था है और निश्चित तौर पर हमारी तीसरी बार मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में सरकार बनेगी।
प्रत्याशियों की सूची के बारे में पूछे गए सवाल पर सांसद ने कहा कि 22 या 23 अगस्त को प्रस्तावित चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा होगी। चर्चा के बाद पैनल बनाकर समिति प्रत्याशियों के नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेजेगी उसके बाद ही लिस्ट जारी होगी।
सांसद कृष्णलाल पंवार ने कहा कि कैबिनेट की बैठकों में जो निर्णय लिए गए हैं उन्हें भाजपा गारंटी के साथ पूरा करेगी। नायब सरकार ने किसानों की हर समस्या का समाधान किया है। 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने की गारंटी दी है। किसानों को बिजली के ट्रांसफार्मर के खराब होने पर आने वाले खर्च से मुक्त किया है। मुख्यमंत्री ने किसानों को अपने हिसाब से थ्री स्टॉर मोटर लगाने की छूट देकर किसानों को परेशानियों से निजात दिलाई है।
बाप-बेटे झूठ फैलाने में माहिरः कुलदीप बिश्नोई
चुनाव प्रबंधन समिति बैठक में कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि भाजपा अपनी कल्याणकारी योजनाओं के दम पर और कार्यकर्ताओं के समर्पण से एक बार फिर जीतकर सरकार बनाएगी। उन्होंने कांग्रेस और हुड्डा पर जमकर वार करते हुए कहा कि हुड्डा झूठ फैलाने में माहिर है, इसलिए हमें इनके झूठ से खुद भी बचना है और जनता को भी बचाना है।
बैठक में भाजपा प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया ने चुनाव अवधि के दौरान विपक्षी दलों द्वारा फैलाए जा रहे झूठे प्रचार पर कड़ी नजर रखने पर जोर दिया। /20/08/2024