डिडवाड़ा गांव से शुरू हुई भाजपा की पदयात्रा

हरियाणा में सबसे ज्यादा 14 फसलों पर मिल रहा एमएसपीः कर्मवीर सैनी

डिडवाड़ा गांव से शुरू हुई भाजपा की पदयात्रा

सफीदों, गिरीश सैनी। कॉन्फेड चेयरमैन एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कर्मवीर सैनी ने कहा कि पूरे देश में हरियाणा ही एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां पर सबसे ज्यादा 14 फसलों पर एमएसपी मिल रहा है। किसानों की हर समस्याओं का समाधान भाजपा कर रही है ताकि उनकी आमदनी बढ़े।

कर्मवीर सैनी रविवार को डिडवाड़ा गांव में पैदल यात्रा शुरू करने से पूर्व जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। पदयात्रा की शुरुआत से पूर्व गांव में हवन-यज्ञ भी किया गया। रविवार को पदयात्रा डिडवाड़ा गांव से चलकर भुसलाना, खातला, बसीनी, बड़ौद, सरना खेड़ी, साहनपुर होती हुई सफीदों शहर पहुंची।

कर्मवीर सैनी ने कहा कि आज किसान को अपनी फसल बेचते ही 72 घंटे में अपना पैसा मिल जाता है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत छह हजार रुपये हरियाणा के 19 लाख 42 हजार किसानों को मिल रहे हैं। प्रति वर्ष हरियाणा में केंद्र सरकार की तरफ से 2594 करोड़ रुपये दिए जाते हैं। फसल बीमा योजना के तहत 17 लाख किसानों को 3961 करोड़ रुपये मुआवजे के रुप में दिए गए हैं। मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत धान की जगह अन्य फसल मक्का, कपास, बाजरा, दलहन, सब्जी आदि उगाने पर सात हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से राहत दी जा रही है। भावांतर योजना के तहत 14 सब्जियों टमाटर, प्याज, आलू, भिंडी, किन्नू, अमरूद, बेर, लीची, आम की फसल में खराबा होने पर 30 हजार रुपये प्रति एकड़ की सहायता दी जाती है। इसके अलावा 40 हजार रुपये प्रति एकड़ प्राकृतिक आपदा का मुआवजा दिया जाता है। यह सब मुख्यमंत्री नायब सैनी एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की देन है।

उन्होंने कहा कि किसान अपनी सब्जियां, फूल आदि मंडियों में बेच सके, इसके लिए मंडियों का विस्तार किया गया है। गन्नौर में 537 एकड़ में 7 हजार करोड़ की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर का बागवानी बाजार बनाया गया है। पिंजौर में 78 एकड़ भूमि पर 175 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक नई सब्जी मंडी बनाई गई है। सोनीपत में 16 एकड़ जमीन पर मसाला मंडी बनाई गई है। गुरुग्राम में 8 एकड़ भूमि पर फूल मंडी बनाई जा रही है। भाजपा सरकार हर वर्ग का उन्नति के लिए काम कर रही है।

इस दौरान एडवोकेट वजीर मोर, देवेंद्र गुलिया, शैलर एसोसिएशन के प्रधान सुभाष जैन, रोशन गुर्जर डिडवाड़ा, मलार सरपंच प्रमोद, रोझला सरपंच जगत सिंह, करसिंधु सरपंच रविंद्र, जगदीश कश्यप, सरफाबाद सरपंच वीरेंद्र, सिल्लाखेडी सरपंच अर्जुन, सरदार जसपाल सिंह, पूर्व सरपंच निशान सिंह, पूर्व पार्षद विनोद सैनी, टीटोखेड़ी सरपंच राजेंद्र कश्यप, रामकुमार सैनी, पूर्व सरपंच कुलदीप सिंह, गुरमीत सिंह, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश, पूर्व सरपंच सुलतान सैनी, सुरेंद्र गुर्जर सहित अन्य मौजूद रहे।