रोहतक नगर निगम के मेयर बने भाजपा के राम अवतार
22 वार्डों में से 14 पर भाजपा का कब्जा, 6 निर्दलीय और 2 कांग्रेसी बने पार्षद।

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक नगर निगम की निर्वाचन अधिकारी एवं क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की सचिव मेजर गायत्री अहलावत ने बताया कि मतगणना के उपरांत भारतीय जनता पार्टी के मेयर के प्रत्याशी राम अवतार को निर्वाचित घोषित किया गया है। मतगणना के दौरान पर्यवेक्षक राज नारायण कौशिक तथा सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी भी मौजूद रहे।
राम अवतार ने 45198 वोटों के अंतर से इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी सूरजमल किलोई को हराया। रोहतक नगर निगम के सभी 22 वार्डों के पार्षदों के परिणाम भी घोषित कर दिए गए है।
आर.ओ. मेजर गायत्री अहलावत ने बताया कि नगर निगम आम चुनाव की मतगणना के दौरान आम आदमी पार्टी के मेयर पद के उम्मीदवार अमित खटक ने 3175 मत (एक बैलेट पेपर), भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी राम अवतार को एक लाख 2269 मत (17 बैलेट पेपर), इंडियन नेशनल लोकदल के मेयर प्रत्याशी सूरज को 3458 मत, इंडियन नेशनल कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी सूरजमल किलोई को 57071 मत (10 बैलेट पेपर), आजाद उम्मीदवार दीपक सिंह को 2055 तथा नोटा को 1956 मत प्राप्त हुए। निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचित मेयर राम अवतार को चुनाव सर्टिफिकेट भेंट किया तथा सभी वार्डों के निर्वाचित पार्षदों को सर्टिफिकेट दिए गए।
नगर निगम रोहतक वार्ड एक से भाजपा प्रत्याशी अक्षय कुमार ने 2187 मत, वार्ड 2 से भाजपा की प्रत्याशी आशा लता ने 3183 मत, वार्ड 3 से आजाद प्रत्याशी ज्योति ने 1827 मत, वार्ड 4 से भाजपा के प्रत्याशी रिंकू ने 2718 मत, वार्ड 5 से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश चंद्र किराड़ ने 2584 मत, वार्ड 6 से भाजपा प्रत्याशी नीरा भटनागर ने 3684 मत, वार्ड 7 से भाजपा के प्रत्याशी कपिल नागपाल ने 4270 मत, वार्ड 8 से निर्दलीय प्रत्याशी अंजू सैनी ने 4047 मत, वार्ड 9 से निर्दलीय प्रत्याशी बिजेंद्र सिंह ने 2130 मत, वार्ड 10 से निर्दलीय प्रत्याशी मनीषा ने 5948 मत, वार्ड 11 से इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी परीक्षित देसवाल ने 3018 मत, वार्ड 12 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुशील ने 2094 मत, वार्ड 13 से निर्दलीय प्रत्याशी कृष्णा ने 3708 मत, वार्ड 14 से भाजपा प्रत्याशी कंचन खुराना ने 5086 मत, वार्ड 15 से भाजपा प्रत्याशी अनीता ने 6601 मत, वार्ड 16 से भाजपा प्रत्याशी मुक्ता नागपाल ने 5129 मत, वार्ड 17 से भाजपा प्रत्याशी डिंपल जैन ने 4736 मत, वार्ड 18 से भाजपा प्रत्याशी बेबी रानी ने 2651 मत, वार्ड 19 से इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी विजय कुमार गोयल ने 1697 मत, वार्ड 20 से भाजपा के प्रत्याशी प्रवीन कौशिक ने 4006 मत, वार्ड 21 से भाजपा के प्रत्याशी बिजेंद्र सिंह ने 2291 मत तथा वार्ड 22 निर्दलीय प्रत्याशी सुमन ने 2986 मत प्राप्त कर जीत हासिल की।