शीत लहर के मद्देनजर जरूरतमंदों को कंबल वितरण जारी

शीत लहर के मद्देनजर जरूरतमंदों को कंबल वितरण जारी

रोहतक, गिरीश सैनी। लगातार जारी शीत लहर के मद्देनजर सोमवार सुबह जूना अखाड़ा का उप आचार्य महामंडलेश्वर कपिल पुरी महाराज के सानिध्य में समाजसेवी राजेश जैन द्वारा पुरानी आईटीआई मैदान स्थित सामुदायिक केंद्र के पास जरूरतमंद राज मजदूरों, रिक्शा चालकों सहित झुग्गी झोपड़ी निवासियों को कंबल बांटे गए।

इसके अलावा सामान्य अस्पताल, रेलवे स्टेशन और जिला प्रशासन द्वारा संचालित भिवानी रो स्थित रैन बसेरा आदि विभिन्न स्थानों पर भी जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। समाजसेवी राजेश जैन ने उपस्थित जन से सर्दी से बचाव के लिए जरूरी सावधानी बरतने की सलाह भी दी। इस दौरान राजीव जैन, सन्नी निझावन, पिंकी, मोहित, शीतल, सेवा राम, दिलबाग सहित अन्य मौजूद रहे।