थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की मदद के लिए रेडक्रॉस भवन में रक्तदान शिविर 21 जनवरी को

थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की मदद के लिए रेडक्रॉस भवन में रक्तदान शिविर 21 जनवरी को

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष धीरेंद्र खडग़टा के निर्देशानुसार सोसायटी द्वारा 21 जनवरी को स्थानीय रेडक्रॉस भवन में थैलीसीमिया से पीडि़त बच्चों के लिए रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्थानीय पं. भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विवि के ब्लड बैंक की टीम का सहयोग भी रहेगा। इस शिविर में फर्स्ट एड व होम नर्सिंग का प्रशिक्षण करने वाले लगभग 50 से अधिक युवा रक्तदान करेंगे।

सोसाइटी द्वारा निर्णय लिया गया है कि थैलेसीमिया से पीड़ित मरीजों तथा अन्य जरूरतमंद मरीजों की मदद के लिए स्थानीय जिला रेडक्रॉस भवन में हर माह दो रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। रेडक्रॉस भवन में प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को मोटिवेटर बनाया जाएगा ताकि वे अन्य युवाओं को भी रक्तदान के लिए जागरूक कर सके। रक्तदाताओं को रक्तदाता प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।