थैलेसीमिया से प्रभावित बच्चों के लिए रेडक्रॉस भवन में रक्तदान शिविर 2 जनवरी को

थैलेसीमिया से प्रभावित बच्चों के लिए रेडक्रॉस भवन में रक्तदान शिविर 2 जनवरी को

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा थैलेसीमिया से प्रभावित बच्चों के लिए 2 जनवरी को रेडक्रॉस भवन में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसका शुभारंभ नगराधीश अंकित कुमार करेंगे।

रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर ने बताया कि जिला के 40 से अधिक गांवों के युवा इस शिविर में  रक्तदान करेंगे। सभी रक्तदाताओं को नगराधीश अंकित कुमार द्वारा प्रमाण पत्र एवं बैज लगाकर सम्मानित किया जाएगा। इस शिविर में पीजीआई के ब्लड बैंक की टीम रक्त एकत्रित करेगी। इस दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं रेडक्रॉस के आजीवन सदस्यों द्वारा भी रक्तदान किया जाएगा।