गांव ईस्माइला में रक्तदान शिविर आज

गांव ईस्माइला में रक्तदान शिविर आज

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 24 अप्रैल को गांव इस्माईला के सरकारी स्कूल में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी एवं भारत विकास परिषद भगत सिंह शाखा रोहतक के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। साथ ही वरिष्ठ नागरिक जन और दिव्यांगजन के लिए पंजीकरण भी किया जाएगा।

उपायुक्त एवं रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि शिविर में आने वाले लोगों के स्वास्थ्य जांच की जायेगी और दवा भी दी जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि दिव्यांगजन अपना पंजीकरण करवा सकते हैं, ताकि आने वाले समय में उनकी आवश्यकता अनुसार उन्हें उपकरण मिल सकें। उन्होंने विभिन्न सामाजिक संगठनों व रक्त दाताओं से भी इस्माईला पहुंच कर थैलेसीमिया से प्रभावित बच्चों के लिए लगाए जा रहे रक्तदान शिविर में सहयोगी बनने का आह्वान किया।

उपायुक्त ने बताया कि 18 साल से ऊपर के युवा जो कंडक्टर लाइसेंस के लिए फर्स्ट एड की ट्रेनिंग के इच्छुक हैं, वह भी पंजीकरण करवा सकते हैं। रेडक्रॉस टीम द्वारा सांपला के कॉलेज और स्कूल में भी युवाओं को रक्तदान के लिए जागरूक किया गया।