शकुंतला खनगवाल की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन

शकुंतला खनगवाल की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन

-कमलेश भारतीय
हिसार : पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने अपनी मां शकुंतला खनगवाल की प्रथम पुण्यतिथि पर सुभाष पार्क के सामने रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते कहा कि इससे न केवल हम भाई बहन अपनी मां को स्मरण कर रहे हैं बल्कि इस बहाने रक्तदान का आह्वान कर जरूरतमंदों का सहयोग कर रहे हैं । इस अवसर उनके पिता सत्यनारायण खनगवाल, भाई सुमित, भाभी रजनी, बहन डाॅ पूनम परिणीता, डॉ कुलदीप, शिनाॅय,नौशीन व नीवा ने शकुंतला खनगवाल को श्रद्धाजंलि दी और पुष्पार्पित किये । आकाशवाणी केंद्र के प्रभारी कुमार पवन, रश्मि व हास्य कलाकार आज़ाद आदि मौजूद थे।

रक्तदान शिविर में पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल।