दोआबा कॉलेज जालन्धर में ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित

जालन्धर, 13 मार्च, 2025: दोआबा कॉलेज के एनएसएस, एनसीसी और रेड रिबन क्लब द्वारा कमल मल्टीस्पैशिलिटी हॉस्पिटल के संयोग से रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया । इसमें डॉ. मनप्रीत सिंह-ब्लड बैंक ईंचार्ज अपनी टीम के साथ उपस्थित हुए ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि रक्त दान को महादान माना गया है क्योंकि इससे हम अपनी समाज के प्रति जिम्मेवारी बखूबी निभाते हैं और मानवता की सेवा कर पाते हैं । डॉ. भण्डारी ने कहा कि आज के भाग दौड़ के जीवन में यह बहुत ज़रुरी है कि हम अपनी सेहत का ध्यान रखें । उन्होंने कहा कि रक्त दान करने से मानव शरीर में कोई कमजोरी नहीं होती क्योंकि नया खून हमेशा निरंतरता से बनता रहता है बल्कि रक्तदान से मिलने वाली खुशी से हम और साकारात्मक बनते हैं ।
इस मौके पर प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी व कॉलेज के शिक्षक व गैर-शिक्षक स्टाफ और विद्यार्थियों ने 30 यूनिट रक्त दान किया ।
प्रि. डा. प्रदीप भण्डारी, डॉ. अर्शदीप सिंह व प्राध्यापकों ने इस मौके पर रक्तदानियों को र्स्टीफिकेट देकर सम्मानित किया । इस मौके पर डॉ. रणजीत सिंह, डॉ. राकेश कुमार, प्रो. विकास जैन और प्रो. जसविन्दर सिंह भी मौजूद थे ।