रक्तदान जरूरतमंद को नया जीवन देता हैः प्रो. गुलशन लाल तनेजा
एमडीयू में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 53 यूनिट रक्त एकत्रित।
रोहतक, गिरीश सैनी। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में एमडीयू में सोमवार को यूथ रेड क्रॉस समिति के तत्वावधान में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 53 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में आयोजित इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बतौर मुख्यातिथि किया। प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर और सर्टिफिकेट प्रदान कर उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे पुण्य का काम है, जो जरूरतमंद को नया जीवन देता है।
वाईआरसी प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो. अंजू धीमान ने कुलसचिव का स्वागत किया और उन्हें रक्तदान शिविर बारे जानकारी दी। वाईआरसी काउंसलर डॉ. कपिल मल्होत्रा, डॉ. रेखा ढींगरा, डॉ. कविता तथा डॉ. दीपक लठवाल ने आयोजन सहयोग दिया। पीजीआई ब्लड बैंक से डॉ. निशु नैन और उनकी टीम सदस्यों- नेहा, कुसुम, रजनी व ऋतु ने रक्तदान कार्य का संचालन किया। निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने कार्यक्रम के अंत में मतदान शपथ दिलवाई।