रक्तदान जरूरतमंद का जीवन बचाने में सहायकः प्रो श्वेता सिंह
महिला विवि में आयोजित रक्तदान शिविर में 41 यूनिट एकत्र।
खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विवि के एम.एस.एम. आयुर्वेद संस्थान द्वारा बुधवार को बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि, महिला विवि की कार्यवाहक कुलसचिव प्रो श्वेता सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्राचार्य डॉ सत्य प्रकाश गौतम ने की।
कार्यवाहक कुलसचिव प्रो श्वेता सिंह ने उपस्थित छात्राओं और स्टाफ सदस्यों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आपके द्वारा दान किया गया रक्त किसी जरूरतमंद का जीवन बचाने के काम आता है। उन्होंने कहा कि रकतदान से हमारे स्वास्थ्य पर कोई भी विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता, बल्कि नियमित रक्तदान शरीर में रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। प्रो श्वेता सिंह ने रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर उनकी हौसलाअफजाई की। इस शिविर में 41 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस दौरान डॉ एपी नायक, डॉ विवेक अग्रवाल, डॉ जी के पांडा, डॉ वीणा शर्मा, डॉ टीना कपूर सहित अन्य मौजूद रहे।