दोआबा कॉलेज में ब्लड ग्रुप चैकिंग कैम्प आयोजित
दोआबा कॉलेज के जूलॉजी एवं एनएसएस विभाग द्वारा वल्र्ड हेल्थ डे पखवाड़े को सर्मपित ब्लड ग्रुप चैकिंग केम्प का आयोजन किया गया जिसमें प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन डा. अशवनी कुमार, डा. अर्शदीप सिंह, डा. राकेश कुमार, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया।
जालन्धर, 22 अप्रैल, 2022: दोआबा कॉलेज के जूलॉजी एवं एनएसएस विभाग द्वारा वल्र्ड हेल्थ डे पखवाड़े को सर्मपित ब्लड ग्रुप चैकिंग केम्प का आयोजन किया गया जिसमें प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन डा. अशवनी कुमार, डा. अर्शदीप सिंह, डा. राकेश कुमार, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि आज की भाग दौड़ भरी जीवन शैली में यह बहुत ज़रूरी है कि हम अपनी सेहत का ख्याल रखें और इसके लिए नियमित व्यायाम व सही खान पान को अपनाने पर अपना पूरा ध्यान लगाएं। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि ब्लड से विभिन्न बिमारीयों एवं काम्पोनेंटस को चैक करने की सहुलीयत प्रदान करने के लिए ही कॉलेज इस सत्र से डिपलोमा इन मैडीकल लैब टैकनॉलजी नामक विशेष कोर्स आरम्भ करने जा रहा है।
इस मौके पर विभिन्न विभागों के 200 विद्यार्थियों के ब्लड ग्रुपस कॉलेज के बीएससी मैडीकल एवं बीएससी बीएड मैडीकल के विद्यार्थियों ने अपने साथियों के बल्ड ग्रुप चैक किए गए तथा इनमें से 80 विद्यार्थियों ने रक्त दान करने की इच्छा प्रगट की।