हीमोग्लोबिन जांच शिविर में स्कूली विद्यार्थियों के रक्त की जांच हुई
रोहतक, गिरीश सैनी। एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत सीएमओ कार्यालय एवं भारत विकास परिषद रोहतक शाखा द्वारा रामनगर स्थित शिक्षा भारती विद्यालय में हीमोग्लोबिन जांच शिविर आयोजित किया गया। सिविल अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने कक्षा 7वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के रक्त में हीमोग्लोबिन की जांच की।
चिकित्सकों ने बताया कि रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा कम होने से एनीमिया रोग होता है, जिसके कारण शरीर में विभिन्न रोग होते हैं और शारीरिक विकास रुक जाता है। उन्होंने बताया कि भोजन में हरी पत्तेदार सब्जियां, गाजर, चुकंदर गुड़ और चने आदि के सेवन से रक्त में हिमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ती है।
इस दौरान प्राचार्य ममता भोला, सरिता शर्मा, रमन गुप्ता, डॉ सीमा शर्मा, विक्रांत शर्मा, दिनेश बिंदल, गणपत राय गोयल, प्रेक्षा गुप्ता आदि मौजूद रहे।