बीएमयू कुलपति प्रो. एच.एल. वर्मा ने किया स्किल डेवलपमेंट और उद्यमिता केंद्र का उद्घाटन

बीएमयू कुलपति प्रो. एच.एल. वर्मा ने किया स्किल डेवलपमेंट और उद्यमिता केंद्र का उद्घाटन

रोहतक, गिरीश सैनी। बाबा मस्तनाथ विवि के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग में कुलपति प्रो. एच.एल. वर्मा ने बॉश कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर फारुख अहमद के साथ विवि में स्थापित स्किल डेवलपमेंट और उद्यमिता केंद्र का उद्घाटन किया। इस दौरान रजिस्ट्रार डॉ. मनोज वर्मा, डीन एकेडमिक अफेयर्स डॉ. नवीन कपिल, निदेशक आईक्यूएसी डॉ. देवेंद्र कुमार, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. सुधीर मलिक, फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के डॉ. मुकेश सिंगला और केंद्र निदेशक डॉ. बिजेंदर सिंह मौजूद रहे।

कुलपति प्रो. एच.एल. वर्मा ने कहा कि ये कोर्स विद्यार्थियों को आवश्यक स्किल्स प्रदान करेगा, जो भविष्य में रोजगार पाने में मददगार साबित होगा। इस केंद्र का उद्देश्य विद्यार्थियों के लिए रोजगार के नए अवसर उत्पन्न करना और उन्हें व्यावहारिक कौशल युक्त करना है। कुलपति एवं बॉश के प्रबंधक ने सभी रजिस्टर्ड विद्यार्थियों को निशुल्क स्टडी मैटेरियल वितरित किया।