बीएमयू के एनसीसी कैडेट्स ने की तिलयार झील की सफाई
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के एनसीसी कैडेट्स ने पुनीत सागर अभियान के तहत तिलयार झील की सफाई की। इस दौरान कैडेट्स ने झील के किनारों पर जमा मिट्टी, सिल्ट, पॉलीथिन, प्लास्टिक की बोतलें और अन्य कचरे को हटाया।
कुलपति प्रो एच.ए.ल वर्मा ने कहा कि इससे स्थानीय समुदाय भी पर्यावरण के प्रति जागरूक होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के साथ-साथ युवा पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील व जिम्मेदार भी बनाती हैं। ले. (डॉ.) अनिल डूडी ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स की ऐसी गतिविधियां पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता दर्शाती हैं। इस दौरान कुलसचिव डॉ. मनोज वर्मा, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो नवीन कपिल, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो सुधीर मलिक सहित अन्य मौजूद रहे।