दोआबा कालेज के बोबी भारद्वाज ने मैरिट में स्थान प्राप्त किया
जालन्धर, 4 अक्टूबर, 2022: प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज के बीए समैस्टर-4 के विद्यार्थी ने जीएनडीयू की परीक्षाओं में बढिय़ा प्रदर्शन करते हुए अपने कॉलेज का नाम रोशन किया। बीए समैस्टर 4 के बोबी भारद्वाज ने 800 में से 667 अंक प्राप्त कर जीएनडीयू में मैरिट स्थान (27वां) प्राप्त किया।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि कॉलेज में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगितायों एवं साक्षातकार के लिए तैयारी करने हैतु डीसीजे पर्सनेलिटी डिवेलप्मेंट सैंटर तथा डीसीजे कम्पीटीटिव एगजामीनेशन सैंटर विद्यार्थियों को उपरोक्त विभिन्न माड्यूलस की तैयारी करवाते हैं इसी लिए कॉलेज के विद्यार्थी बढिय़ा प्रदर्शन कर पाते हैं।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. ओमिंदर जोहल, प्रो. सुखविंदर सिंह, डा. सुरेश मागो व प्राध्यापकों ने बोबी भारद्ववाज को कॉलेज में इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया व इसके अभिभावकों व पढ़ाने वाले प्राध्यापकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।