‘कम्प्रीहेंसिव इनऑर्गेनिक कैमेस्ट्री’ पुस्तक का हुआ विमोचन

‘कम्प्रीहेंसिव इनऑर्गेनिक कैमेस्ट्री’ पुस्तक का हुआ विमोचन

रोहतक, गिरीश सैनी। अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारक महाविद्यालय में रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. बलराज देशवाल द्वारा लिखित पुस्तक ‘कम्प्रीहेंसिव इनऑर्गेनिक कैमेस्ट्री’ का विमोचन जाट शिक्षण संस्था के प्रधान गुलाब सिंह दिमाना एवं प्राचार्या डॉ. शबनम राठी ने किया। इस दौरान संस्था के कोषाध्यक्ष सुधीर हुड्डा, कालेजियम सदस्य सुरेंद्र ढुल, जयकंवार, पूर्व कार्यकारिणी सदस्य सतबीर छिक्कारा भी मौजूद रहे।

लेखक को शुभकामनाएं देते हुए गुलाब सिंह दिमाना ने कहा कि विज्ञान जैसे जटिल विषय पर पुस्तक लिखकर डॉ. बलराज देशवाल ने जाट शिक्षण संस्था का गौरव बढ़ाया है। डॉ. बलराज देशवाल ने बताया कि ये पुस्तक स्नातक व स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों के लिए अकार्बनिक रसायन विज्ञान का संपूर्ण पाठ्यक्रम प्रदान करेगी। प्राचार्या डॉ. शबनम राठी ने भी लेखक को शुभकामनाएं दी। मंच संचालन डॉ. नेहा व डॉ. अंशु ने किया। इस दौरान डॉ. रमेश डबास, डॉ. जगतवीर, डॉ. रेणू मलिक, डॉ. सूर्यप्रकाश, डॉ. आनंद रोहिल्ला, डॉ. मोनिका, डॉ. प्रियंका सहित अन्य स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे।