डॉ राजेंद्र टोकी की नव प्रकाशित पुस्तक "हर चिराग सूरज है" का विमोचन
बेहतरीन काव्य गोष्ठी का भी आयोजन
प्रीत साहित्य सदन लुधियाना द्वारा आज (जनवरी 26, 2020) अपनी मासिक सभा में डॉ राजेंद्र टोकी की नव प्रकाशित पुस्तक "हर चिराग सूरज है" का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर डॉ अनु शर्मा द्वारा प्रपत्र पेश किया गया।
अपने सम्बोधन में डॉ अनु शर्मा ने बताया इस ग़ज़ल संग्रह में बेहतरीन गजलों का संकलन है क्योंकि जीवन के यथार्थ को छूती तमाम गजलें पाठक के हृदय तक उतर जाती हैं। इन गजलों का सरोकार आम व्यक्ति से सीधा संबंधित है।
इसके बाद लेखक द्वारा अपनी लेखन प्रक्रिया से परिचित कराया गया। उन्होंने कहा कि मेरी ग़ज़लें यथार्थ से जुड़ी मिट्टी की बातें हैं, जिन्हें मैंने अपने सपनों और ख्यालों में बड़े तरीके से सवारने का प्रयत्न किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सागर सियालकोटी द्वारा की गई जबकि मुख्य अतिथि के रूप में फूलचंद विश्वकर्मा पधारे।
कार्यक्रम का द्वितीय पक्ष काव्य गोष्ठी रहा, जिसमें हिंदी, पंजाबी, उर्दू व फारसी की की ग़ज़लें व कविताओं ने खूब रंग बांधा। लगभग 25 कवियों ने अपने-अपने कलाम से परिचित कराया।
मंच संचालन बहुत ही सुंदर ढंग से ममता जैन द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक मनोज प्रीत ने सभी के आने का हार्दिक स्वागत किया।