पुस्तकें हमारी सच्ची मित्रः विधायक बी.बी. बतरा

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने डिजिटलाइजेशन के युग में पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने की जरूरत पर बल दिया।

पुस्तकें हमारी सच्ची मित्रः विधायक बी.बी. बतरा

रोहतक, गिरीश सैनी। विद्यार्थियों में पुस्तक संस्कृति के संस्कार सृजित करने तथा उन्हें पुस्तक ज्ञान परंपरा जोड़ने के उद्देश्य से एमडीयू के विवेकानंद पुस्तकालय द्वारा आयोजित 7वां पुस्तक मेला शुक्रवार को संपन्न हो गया। इस तीन दिवसीय पुस्तक मेला में पुस्तक लोकार्पण, परिचर्चा समेत अन्य साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। पुस्तक मेले के आखिरी दिन पुस्तकें देखने और खरीदने के लिए भारी भीड़ उमड़ी।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने पुस्तक मेले में पहुंचकर विद्यार्थियों, शोधार्थियों, शिक्षकों एवं पुस्तक प्रेमियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि डिजिटलाइजेशन के इस युग में पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पुस्तकों में ज्ञान का भंडार होता है, जिसे प्राप्त करके मनुष्य जीवन में सफलता प्राप्त करता है। कुलपति ने पुस्तक मेले में स्वयं किताबें खरीदी और विजिटर्स को किताबें खरीदकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया।

प्रतिष्ठित शिक्षाविद एवं कुरुक्षेत्र विवि के पूर्व कुलपति प्रो. भीम सिंह दहिया, हरदेव जोशी पत्रकारिता विवि, जयपुर की कुलपति प्रो. सुधी राजीव, इग्नू से प्रो. प्रमोद मेहरा, डॉ. बीबी गोयल तथा कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा की गरिमामयी उपस्थिति इस दौरान रही।

विवेकानंद पुस्तकालय के अध्यक्ष डा. सतीश मलिक ने कुलपति तथा विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया और इस तीन दिवसीय पुस्तक मेले में आयोजित गतिविधियों का ब्यौरा दिया। उन्होंने बताया कि इस पुस्तक मेले में पांच पुस्तकों का लोकार्पण व परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लेखकों एवं शिक्षाविदों के साथ विद्यार्थियों ने पुस्तकों को लेकर विचार-विमर्श किया। लगभग 62 प्रतिष्ठित राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशकों की 50 हजार पुस्तकें इस पुस्तक मेले में प्रदर्शित की गई।

अंतिम दिन रोहतक विधानसभा क्षेत्र के विधायक भारत भूषण बतरा ने भी इस पुस्तक मेले की विजिट की। विधायक भारत भूषण बतरा ने इस पुस्तक मेला की सराहना करता हुए कि पुस्तकें हमारी सच्ची मित्र हैं और हमें जीवन में पुस्तकें पढ़ने की आदत डालनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ज्ञान हमारे संस्कार और व्यवहार में झलकता है और ज्ञान की प्राप्ति पुस्तकों से होती है। 

विवेकानंद लाइब्रेरी की डिप्टी लाइब्रेरियन डा. सीमा, सूचना वैज्ञानिक डा. सुंदर सिंह तंवर तथा सहायक लाइब्रेरियन डा. बलविंदर सिंह सहित समस्त लाइब्रेरी स्टाफ ने इस पुस्तक मेले के सफल आयोजन में सहयोग दिया। एमडीयू के विभिन्न विभागों के प्राध्यापक, शोधार्थी, विद्यार्थी, संबद्ध महाविद्यालयों के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी, यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल सहित रोहतक शहर तथा आसपास के स्कूलों के शिक्षक और विद्यार्थी, कवि, लेखक, साहित्यकार एवं पुस्तक प्रेमी इस पुस्तक मेले में शामिल हुए।