बूट कैंप-कम-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव संपन्न

बूट कैंप-कम-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव संपन्न

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के गणित विभाग में गणित विभाग, सांख्यिकी विभाग और करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के संयुक्त तत्वावधान में संचालित बूट कैंप-कम-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव संपन्न हो गई।

गणित विभागाध्यक्ष प्रो. सुमित गिल ने बताया कि इस तीन दिवसीय बूट कैंप-कम-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के लिए गणित विभाग, सांख्यिकी विभाग और कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन्ज विभाग के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया। समापन समारोह में गणित विभागाध्यक्ष प्रो. सुमित गिल, निदेशक (सीसीपीसी) प्रो. दिव्या मल्हान, उपनिदेशक (सीसीपीसी) प्रो. सविता राठी और उपनिदेशक (सीसीपीसी) डॉ. मीनाक्षी हुड्डा ने डॉ. सुरेंद्र, अनुज और हरिओम को स्मृति चिन्ह भेंट किए।

सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान ने विद्यार्थियों के साथ  इस तीन दिवसीय शिविर की रूपरेखा साझा की। प्रो. जे.एस. सिक्का ने विद्यार्थियों के जीवन में समस्या समाधान कौशल के महत्व पर जोर दिया, जबकि प्रो. राजीव कुमार ने शैक्षणिक अध्ययन के साथ-साथ करियर निर्माण में समय प्रबंधन के महत्व के बारे में बताया।

सलाहकार समिति में प्रो. एस. सी. मलिक, प्रो. सुमित गिल और प्रो. दिव्या शामिल थे। इसके अतिरिक्त, डॉ. अंजू पंवार और डॉ. मीनाक्षी हुड्डा ने शिक्षक समन्वयक के रूप में योगदान दिया, जबकि प्रो. सविता राठी, डॉ. सुखविंदर सिंह, डॉ. अमन वशिष्ठ और डॉ. सौरभ कांत ने समन्वयक सदस्यों के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।