बॉटनी के विद्यार्थियों ने किया सरिस्का टाइगर रिजर्व का शैक्षणिक भ्रमण
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के बॉटनी विभाग के विद्यार्थियों के दल ने शैक्षणिक भ्रमण पर सरिस्का टाइगर रिजर्व की विजिट की।
बॉटनी विभागाध्यक्ष प्रो. अनीता रानी तथा प्राध्यापक डा. सुंदर सिंह की अगुवाई में 57 शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों के दल ने सरिस्का टाइगर रिजर्व में जीव-जन्तुओं के अलावा विभिन्न पेड़-पौधों बारे भी व्यावहारिक जानकारी प्राप्त की। प्रो. अनीता रानी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों के ज्ञान में अभिवृद्धि करते हैं और उनके सर्वांगिण विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। गैर शिक्षक कर्मी राजेश रोहिल्ला ने इस विजिट में आयोजन सहयोग दिया।