डबल इंजन सरकार के दोनों इंजन इतने खराब हो चुके कि मरम्मत के काबिल भी नहीं रहे: दीपेंद्र हुड्डा
सांसद ने रोहतक शहर से कांग्रेस प्रत्याशी बतरा के पक्ष में की वोट की अपील।
रोहतक, गिरीश सैनी। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने रविवार को रोहतक शहर विधान सभा में सेक्टर 1-2, हुड्डा सिटी पार्क आदि इलाकों में कांग्रेस प्रत्याशी बीबी बतरा के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार के दोनों इंजन इतने खराब हो चुके कि मरम्मत के काबिल भी नहीं रहे। 5 साल तक मिलकर प्रदेश को लूटने के बाद बीजेपी, जेजेपी ने चुनाव से पहले जनता की आंखों में धूल झोंकने के लिये समझौता तोड़ लिया, लेकिन अंदरखाने इनकी मिलीभगत अब भी चल रही है, जिसे जनता समझ चुकी है। 8 अक्टूबर को हरियाणा की जनता भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा देगी। बीजेपी को जनता में रोष का पता है इसलिए उसने साजिश रचकर इस बार फिर वोट काटू पार्टियां और निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव में उतारा है। मतदाताओं को इनसे बचकर रहना है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने 10 साल में हरियाणा को विकास की पटरी से उतारकर देश में बेरोजगारी, महँगाई, अपराध, पलायन, नशाखोरी, भ्रष्टाचार में नंबर 1 पर पहुंचा दिया।
रोजगार के लिए डंकी रूट से विदेशों की ओर पलायन का मुद्दा उठाते हुए सांसद हुड्डा ने कहा कि बाबा साहब के संविधान को कुचलने वाली बीजेपी सरकार कौशल निगम और अग्निपथ योजना के जरिए बिना मेरिट, बिना पेंशन, बिना रिज़र्वैशन वाली भर्ती ले आई। लोगों को पोर्टल, फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आईडी में उलझा दिया तो नौजवानों को कच्ची भर्ती, सीईटी में उलझाकर पेपर लीक पर पेपर लीक, भर्तियों में घोटाले पर घोटाले, तारीख पर तारीख दी। इसका नतीजा ये हुआ कि बेरोजगारी से त्रस्त प्रदेश के युवा हताशा में अपनी जमीन-जायदाद बेचकर लाखों रुपये कर्जा लेकर डंकी रूट से अवैध तरीके से विदेश जाकर मजदूरी करने को मजबूर हो रहे है। बीजेपी सरकार में किसान का जितना अपमान हुआ उतना देश के इतिहास में कभी नहीं हुआ। इस सरकार ने 750 किसानों की बलि ले ली। बीजेपी सरकार ने किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, सरपंच, खिलाड़ी समेत हर वर्ग का अपमान किया। 5000 स्कूल बंद कर दिए जिसको बचाने के लिए स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों को भी धरने देने पड़े।
दीपेंद्र हुड्डा ने घोषणा करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर महिलाओं को महालक्ष्मी योजना के माध्यम से 2000 रुपये और 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देंगे। सामाजिक सुरक्षा को बल देने के लिए बुजुर्गों, दिव्यांगों, विधवाओं को 6000 रुपये पेंशन देंगे। कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल होगी। भर्ती विधान के तहत युवाओं को 2 लाख पक्की भर्ती होगी। नशा मुक्त हरियाणा बनाएंगे। हर परिवार को खुशहाली देने के लिए 300 यूनिट बिजली फ्री और 25 लाख रुपये तक के मुफ़्त इलाज की सुविधा देंगे। किसानों को MSP व सर्वाधिक भाव की गारंटी और तत्काल फसल खराबे का मुआवजा दिया जाएगा। गरीब परिवारों को महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत 100-100 गज के मुफ़्त प्लॉट व इंदिरा आवास योजना के माध्यम से 3.5 लाख रुपये की लागत से 2 कमरे का मकान देंगे। जातिगत जनगणना कराएंगे और पिछड़ा वर्ग क्रीमी लेयर आय सीमा को बढ़ाकर 10 लाख करेंगे।