बीपीएसएमवीः एलएलएम की 30 सीटों पर दाखिले के लिए 75 छात्राओं ने दी प्रवेश परीक्षा
खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय में शनिवार को शैक्षणिक सत्र 2024-2025 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत संचालित मास्टर ऑफ ला (एलएलएम) पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया।
कुलपति प्रो सुदेश ने प्रवेश परीक्षा केन्द्र का दौरा किया और परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान परीक्षा नियंत्रक डॉ संदीप दहिया एवं निदेशक जनसंपर्क ले. कर्नल (डॉ.) अनिल बल्हारा भी साथ रहे।
परीक्षा नियंत्रक डॉ संदीप दहिया ने बताया कि एलएलएम पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले 87 अभ्यर्थियों में से 75 ने प्रवेश परीक्षा दी। प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। इस पाठ्यक्रम में 30 सीटें उपलब्ध हैं।
डॉ संदीप दहिया ने बताया कि इस प्रवेश परीक्षा का परिणाम 7 जुलाई को घोषित किया जाएगा। मेरिट लिस्ट के डिस्प्ले की तिथि व एडमिशन काउंसलिंग शेड्यूल समेत अन्य विस्तृत जानकारी महिला विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.bpsmv.ac.in से प्राप्त की जा सकती है।