बीपीएसएमवीः उल्लास तथा देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

बीपीएसएमवीः उल्लास तथा देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विवि में 78वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह, उल्लास तथा देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया।

कुलपति प्रो. सुदेश ने विवि परिसर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। तत्पश्चात उन्होंने एनसीसी कैडेट्स तथा एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा निकाले गए मार्च पास्ट की सलामी ली। अपने संबोधन में भारत की स्वतंत्रता के लिए अपनी जान का बलिदान देने वाले शहीदों तथा स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धापूर्वक याद करते हुए कुलपति प्रो सुदेश ने शत शत नमन किया। कुलपति ने कहा कि इन स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी की वजह से आज हम सब खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं।

कुलपति प्रो. सुदेश ने कहा कि आज हम सब को मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत@2047 के सपने को पूरा करने के लिए अपना योगदान देना होगा। समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ अलख जगाना होगा। आज वैश्विक स्तर पर बढ़ रही पर्यावरणीय चुनौतियों से जूझने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को पर्यावरण संरक्षक बनना होगा। उन्होंने कहा कि भारत आज विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है। डिफेंस, हेल्थ केयर, शिक्षा एवं तकनीक सहित विभिन्न क्षेत्रों में हमारा देश एक बड़ी शक्ति बनकर सामने आया है। उन्होंने देश के विकास में शिक्षकों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।

इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा पेश किए गए देश भक्ति रस से सराबोर नृत्य, गीत-संगीत, हरियाणवी नृत्य एवं योग प्रस्तुति ने उपस्थित जन का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो संकेत विज, कार्यवाहक कुलसचिव प्रो श्वेता सिंह, बहन कमला रानी सहित विभिन्न संकायों के डीन, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, अधिकारी, गैर शिक्षक कर्मी, अभिभावक एवं विद्यार्थी शामिल हुए।