बीपीएसएमवी प्रशासन छात्राओं को रोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयत्नशील: कुलपति प्रो सुदेश
कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 3 लाख सालाना के पैकेज पर छात्रा रितु का चयन।
खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट एंड काउंसलिंग सेल (यू.पी.ए.सी.सी.) के सौजन्य से आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में अर्थशास्त्र विभाग की छात्रा रितु दहिया को चयनित किया गया है। कुलपति प्रो सुदेश ने चयनित छात्रा को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्राओं को रोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयत्नशील है। कार्यवाहक कुलसचिव प्रो श्वेता सिंह ने भी चयनित छात्रा को बधाई दी।
यू.पी.ए.सी.सी. की उप निदेशिका डॉ अंशु भारद्वाज ने बताया कि फोर्विस मजार्स की कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के फाइनल राउंड में तीन छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें से एमए अर्थशास्त्र की छात्रा रितु का चयन बतौर जूनियर एनालिस्ट (डेवलपमेंट सेक्टर एंड सीएसआर एडवाइजरी), 3 लाख रुपये सालाना के पैकेज पर किया गया है। फोर्विस माजर्स एक अग्रणी वैश्विक पेशेवर सेवा नेटवर्क है, जो दुनिया भर में ऑडिट और आश्वासन, कर, सलाहकार और परामर्श सेवाएं प्रदान करती है। डॉ अंशु भारद्वाज ने भी चयनित छात्रा को बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।