बीपीएसएमवीः शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रक्रिया शुरू

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जून

बीपीएसएमवीः शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रक्रिया शुरू

खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। कुलपति प्रो. सुदेश ने 27 जून 2024 तक जारी रहने वाली ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया का उद्घाटन किया। इस दौरान कुलसचिव डॉ नीलम मलिक, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. इप्शिता बंसल, डीन आर्ट एंड लैंग्वेजेज प्रो अशोक वर्मा, डीन, फैकल्टी आफ सोशल साइंस प्रो रवि भूषण, इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संकाय के डीन प्रो विजय नेहरा, शिक्षा संकाय की डीन डॉ सुमन दलाल मौजूद रहे।


कुलपति प्रो. सुदेश ने बताया कि दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन तथा सरल है। विद्यार्थियों को आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उसके समाधान के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि छात्राएं ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध प्रॉस्पेक्टस को अच्छी तरह से पढ़ कर सभी आवश्यक जानकारियां हासिल कर लें।

एनईपी-2020 के तहत यूजी पाठ्यक्रमः

कुलपति प्रो सुदेश ने बताया कि महिला विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत विद्यार्थियों के लिए 11 यूजी पाठ्यक्रमों में 840 सीटें उपलब्ध हैं।

इन अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में बीए इंग्लिश (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च), बीए इकोनॉमिक्स (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च), बीकॉम (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च) इंटरडिसिप्लिनरी, बीबीए (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च) इंटरडिसिप्लिनरी, बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च) इंटरडिसिप्लिनरी, बीए (ऑनर्स) मल्टीडिसिप्लिनरी, बैचलर ऑफ लाइफ साइंस (ऑनर्स) मल्टीडिसिप्लिनरी, बैचलर ऑफ फिजिकल साइंस (ऑनर्स) मल्टीडिसिप्लिनरी, बैचलर ऑफ होम साइंस (ऑनर्स) इंटरडिसिप्लिनरी, बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्टस (ऑनर्स) तथा बीए पत्रकारिता एवं जनसंचार इंटरडिसिप्लिनरी शामिल हैं।

ये हैं पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम, 4 नए पीजी कोर्स होंगे शुरू।

कुलपति प्रो. सुदेश ने बताया कि महिला विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विभागों में छात्राओं के लिए 27 पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में 867 सीटें उपलब्ध हैं। इन पीजी पाठ्यक्रमों में एमए (इंग्लिश), एमए (हिन्दी), एमए (संस्कृत), मास्टर ऑफ सोशल वर्क, एमए (एजुकेशन), एमए (पॉलिटिकल साइंस), एमए (इकोनॉमिक्स), एमए (इतिहास एवं पुरातत्व), एमए (साइकोलॉजी), एल.एल.एम, एमबीए, एमबीए (लीड), एमकॉम, मास्टर ऑफ होटल मैनेजमेंट, एमटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (नेटवर्क सिक्योरिटी), एमटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, एमटेक फैशन टेक्नोलॉजी (फंक्शनल गारमेंटस), एमटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, एमटेक इंफोर्मेंशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी, एमएससी मैथेमेटिक्स, एमएससी फिजिक्स, एमएससी कैमिस्ट्री, एमएससी ज्योग्रॉफी, एमएससी फूड्स एंड न्यूट्रिशन, एमएससी इनवायर्नमेंटल साइंसिज, मास्टर ऑफ फिजीकल एजुकेशन तथा एमएड शामिल हैं।

इनमें एमए हिन्दी, एमए संस्कृत, एमए साइकोलॉजी एवं एमएससी एनवायर्नमेंटल साइंस पाठ्यक्रम शैक्षणिक सत्र 2024-25 से शुरू किए गए हैं।

ये हैं अंडर-ग्रेजुएट पाठ्यक्रमः

महिला विश्वविद्यालय में 12 अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में 741 सीटों पर दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उपलब्ध कोर्सेज में बीए-एलएलबी, बीबीए-एलएलबी, बीएड, बी फार्मेसी, बी फार्मेसी (लेटरल एंट्री), बीएएमएस, बी वॉक (मोबाइल कम्युनिकेशन), बी वॉक (फैशन टेक्नोलॉजी एंड अपैरेल डिजाइनिंग), बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, बीटेक इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग व बीटेक फैशन टेक्नोलॉजी शामिल हैं। 

डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्सेजः

इसके अतिरिक्त महिला विश्वविद्यालय में 10 डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्सेज भी संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें उपलब्ध 290 सीटों पर प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।

इन कोर्सेज में पीजी डिप्लोमा इन फॉरेन लैंग्वेज टीचिंग इन फ्रेंच, पीजी डिप्लोमा इन फॉरेन लैंग्वेज टीचिंग इन जर्मन व पीजी डिप्लोमा इन फॉरेन लैंग्वेज टीचिंग इन रशियन शामिल हैं। साथ ही, डिप्लोमा इन फॉरेन लैंग्वेज टीचिंग इन फ्रेंच, डिप्लोमा इन फॉरेन लैंग्वेज टीचिंग इन जर्मन, डिप्लोमा इन फॉरेन लैंग्वेज टीचिंग इन रशियन गाइडेंस एंड काऊंसलिंग तथा डिप्लोमा ऑफ प्रोफिशिएंसी इन कॉपरेटिव मैनेजमेंट में भी दाखिला ले सकते हैं। सर्टिफिकेट कोर्सेज में सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिशिएंसी इन माइक्रो फाइनेंस प्रेक्टिस एंड विमेन, सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिशिएंसी इन फॉक मेडिसिन व सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिशिएंसी इन कॉपरेटिव मैनेजमेंट संचालित किए जा रहे हैं।

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जूनः

संबंधित कोर्सेज में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जून है। सीटों की संख्या, महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन फीस, कोर्स की फीस, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, दाखिला प्रक्रिया, प्रॉस्पेक्टस, अन्य संबंधित जानकारी महिला विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.bpsmv.ac.in पर उपलब्ध रहेगी।