बीपीएसएमवीः शिक्षा विभाग में एंटी-रैगिंग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बीपीएसएमवीः शिक्षा विभाग में एंटी-रैगिंग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में एंटी-रैगिंग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षा विभाग की डीन एवं विभागाध्यक्ष डॉ अनु बल्हारा ने कहा कि रैगिंग एक गंभीर अपराध है जो व्यक्तियों की गरिमा और अधिकारों का उल्लंघन करता है। उन्होंने सीनियर छात्राओं से नव आगंतुक छात्राओं को विभाग और हॉस्टल में प्रेरणादायी और खुशहाल वातावरण देने की बात कही।

डॉ सुमन ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। एंटी रैगिंग समिति की समन्वयक डॉ पूनम पुनिया ने रैगिंग के दुष्परिणामों के बारे में बताया। इस दौरान छात्राओं को रैगिंग से संबंधित शॉर्ट फिल्म भी दिखाई गई। डॉ पूनम ने युवा केंद्र और हेल्पलाइन नंबर व ईमेल आईडी की जानकारी भी दी। आभार प्रदर्शन निधि ने किया।

 

इस दौरान स्लोगन लेखन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में स्नेह ने प्रथम, प्रिया ने दूसरा तथा किरण ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में यशवंत ने प्रथम, रजनी देवी ने दूसरा एवं मनीषा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस दौरान डॉ सुमन दलाल, डॉ प्रिया धींगड़ा, डॉ सरला, डॉ मोनिका, डॉ सुशील, डॉ पूनम सहित अन्य स्टाफ सदस्य एवं छात्राएं मौजूद रही।