बीपीएसएमवीः होटल प्रबंधन विभाग में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित
छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगारोन्मुखी कार्यक्रमों का नियमित आयोजनः कुलपति प्रो सुदेश
खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के होटल प्रबंधन विभाग में मंगलवार को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो सुदेश ने इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस प्रकार के रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम नियमित रूप से विश्वविद्यालय में आयोजित किए जाते हैं।
होटल प्रबंधन विभागाध्यक्ष डॉ पंकज मिश्रा ने बताया कि हाइवे इंडस्ट्रीज के प्रतिष्ठित ब्रांड मन्नत ग्रुप ऑफ होटल ने इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में विजिट की। इस ड्राइव में विभाग की पीजी व यूजी पाठ्यक्रम की 20 छात्राओं ने भाग लिया।
कंपनी के अधिकारियों जतिन तोमर, जितेश मलिक एवं प्रवीण गुप्ता ने विद्यार्थियों को कंपनी की कार्यप्रणाली की जानकारी दी तथा प्री-प्लेसमेंट टॉक एवं व्यक्तिगत साक्षात्कार लिया। शॉर्टलिस्ट की गई छात्राओं को आगामी प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। इस दौरान विभाग के टीपीओ डॉ दिनेश, प्राध्यापक डॉ पवन कुमार, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।